मामूली बहस बाजी के बाद गुस्साए शैतानों ने घेर के मार दिया अपाहिज बच्चों का बाप।

झारखंड: यह विचलित कर देने वाला मामला आया है झारखंड के जिला खूंटी से यहां के टपकारा थाना में पढ़ते इलाके में एक पंकज नाम के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण मामूली सी बहस बाजी बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल पंकज को पहले तोपरा अस्पताल में फिर रांची के रिस्म अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

विवरण …….

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड प्रदेश के जिला खूंटी में पढ़ते टपकारा थाना क्षेत्र में पढ़ती मस्जिद के बगल में रहने वाले पंकज नाम के एक व्यक्ति की उस समय पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जब एक मामूली सी बहस बाजी के बाद कातिलों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। घटना शनिवार रात्रि की है। बताया जा रहा है कि यह घटना थाना के बिल्कुल पास ही घटी है। थाना के पास पढ़ते मेला टांड में पंकज को घेर कर उस की बुरी तरह से पिटाई की गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद वहां इकट्ठा हुए लोगों ने उसे स्थानीय तोपरा अस्पताल में भर्ती करवा दिया परंतु वहां जब उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे वहां से रांची के रिस्म अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

वहां उसका काफी इलाज चला परंतु शरीर पर घाव अधिक थे और वह काफी सारा खून भी बह चुका था जिस कारण डॉक्टर उसे बचाने में असमर्थ रहे, और उसकी मौत हो गई। पंकज की हुई मौत के बाद इलाका में भारी तनाव फैल गया तथा भारी संख्या में लोग थाना टपकारा के बाहर इकट्ठा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। थाना के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि पुलिस इस मामले में लीपापोती कर रही है। इस बीच वहां पर बीजेपी के स्थानीय विधायक कोचे मुंडा भी पहुंच गए। मिली सूचना के अनुसार प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच काफी कहासुनी भी हुई।

अकेला कमाने वाला था

इसके बाद बीजेपी विधायक की उपस्थिति में अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को ₹20000 की मदद भी दी। बता दें कि मृतक के दो बेटे दिव्यांग हैं तथा उसकी एक बेटी है जो कक्षा 9वी में पढ़ती है। मृतक पंकज चौधरी अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था तथा वह लकड़ी का कारीगर था। इस हुई हत्या की ज्यों ज्यों खबर फैलती गई त्यों त्यों थाना के बाहर और लोग इकट्ठा होते गए, जिससे सारे क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया। किसी तरह पुलिस ने हालात पर काबू पाया तथा इलाका में भारी पुलिस फोर्स का फ्लैग मार्च भी हुआ।

थाना के बाहर इकट्ठा हुए लोग पंकज के पीड़ित परिवार को तुरंत राहत देने की मांग कर रहे थे। उन्होंने मांग की कि इस परिवार को तुरंत दिव्यांग पेंशन और विधवा पेंशन देने की घोषणा की जाए और साथ ही इनके आवास की भी व्यवस्था की जाए। इस सारे घटनाक्रम के बारे में थाना एसएचओ सत्यजीत ने बताया कि इलाका में माहौल शांतिपूर्ण है, तथा सांप्रदायिक सद्भाव भी बना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही एक शांति कमेटी गठित की जा रही है जिसके सदस्य सारे इलाके में शांति स्थापित करने में सहयोग करेंगे।

आरोपी गिरफ्तार

थाना अधिकारी सत्यजीत ने आगे बताया कि इस मामले में नामजद शिकायत थाना टपकारा में दी गई है। शिकायत के आधार पर इश्तियाक मियाँ उर्फ़ ताजो, नाज़िर अंसारी और सुहैल आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये शिकायत मृतक पंकज की पत्नी की तरफ से दी गई है। इस हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जा चुका है, तथा उनके ऊपर आईपीसी की धारा 323 34 307 341 325 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस सबके बाद मिली जानकारी के अनुसार अब पुलिस ने अदालत में एक निवेदन पत्र दाखिल किया है जिसमें इस मामले में अदालत से 302 की धारा भी जोड़ने का निवेदन किया गया है।

Pankaj, who lives next to the mosque, was beaten to “death”, heavy tension, the police caught the killers Ishtiaq, Nazir and Suhail Alam

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *