बार बार हिन्दू आस्था पे प्रहार पता नहीं क्यों करते हैं ये लोग ❓
कभी भगवान श्री राम जी के अस्तित्व पर ही प्रश्न उठा दिया गया था, कहा गया था कि राम नाम का कोई भी व्यक्ति कभी नहीं हुआ यह एक काल्पनिक कहानी है। उसके बाद फिर एक बयान आया कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। फिर श्री राम जन्मभूमि के बारे में अदालत में जब निर्णय होने का अंतिम समय चल रहा था तब इन लोगों द्वारा कहा गया था कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्णय अभी स्थगित किया जाए। इसके साथ ही ऐसे बहुत सारे बयान आते रहे हैं जिनसे बार-बार यह स्पष्ट हुआ है कि ये लोग हिंदुओं के बहुत भारी दुश्मन हैं।
एक राजनीतिक पार्टी
और साथ साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा इन हिंदू विरोधियों के ऐसे बयानों और कामों का निरंतर भारी विरोध भी होता आया है। बता दें के संविधान में कभी भी सेकुलर शब्द नहीं था परंतु इन लोगों ने आपातकाल के समय संविधान में जबरन यह सेकुलर शब्द घुसेड़ दिया, जिसका आज बहुत बड़ा खामियाजा हिंदुओं को उठाना पड़ रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं एक राजनीतिक पार्टी की। हालांकि सनातन समाचार कभी भी किसी भी राजनेता या राजनीतिक पार्टी के बारे में नहीं बोलता है। केवल धर्म की ही चर्चा होती है परंतु जब बार-बार हिंदुओं का अपमान किया जाता है, तब सनातन समाचार का कुछ कर्तव्य अवश्य ही बन जाता है।
पिछले दिनों एक सभा में राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्व को अलग-अलग करने का प्रयास किया जोकि असफल तो होना ही था। परंतु इसके चलते हिंदुओं पर उंगलियां तो उठने लगी हैं। अभी राहुल गांधी के इस बयान से हुई पीड़ा से हिंदुओं को मुक्ति नहीं मिली थी कि अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का यह भाषण भी सामने आ गया है जिसमें उसने हिंदुओं की आस्था गौ माता के ऊपर बहुत भयंकर और न कहने योग्य बातें कहीं हैं, जिन्हें आप साथ दी गई वीडियो में सुन भी सकते हैं। कॉन्ग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हिंदुत्व और गोमांस को लेकर जो आपत्तिजनक बयान दिए हैं, उसके बाद से साधु-संत उन्हें लेकर आक्रोशित हैं।
अयोध्या जी में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। उन्होंने हिन्दू व सनातन संस्कृति में गाय को पूजनीय बताते हुए पूछा कि आखिर गाय कैसे हमारी माता नहीं हो सकती है, ये दिग्विजय सिंह से पूछा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि ठाकुर जी को भोग लगाने से पहले गौग्रास खिलाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म में गाय हमेशा माता और पूजनीय रहेगी। उधर तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने भी कहा कि वेदों में गाय को सारे विश्व की माँ बताया गया है।
धर्मावलम्बियों की माँ
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक भी गाय के दूध की तुलना माँ के दूध से करते हैं। राहुल गांधी के बयान पर बोलते हुए महंत परमहंस दास जी ने कहा कि हिन्दू और हिंदुत्व एक ही है जैसे स्त्रीत्व के बिना स्त्री नहीं हो सकती, पुरुषत्व के बिना पुरुष नहीं हो सकता और मनुष्यत्व के बिना मनुष्य नहीं हो सकता ठीक वैसे ही हिंदुत्व के बिना हिन्दू नहीं हो सकता। उन्होंने गाय को 100 करोड़ धर्मावलम्बियों की माँ बताते हुए कहा कि वो श्रेष्ठ लोगों की माँ है। महंत परमहंस दास ने आगे कहा, “जिस दिन धर्मदंड शुरू हो जाएगा, उस दिन पता नहीं लगेगा और भागने का रास्ता भी नहीं बचेगा।
Insult of Shri Ram ji, insult to Hindus and now Gaumata on target of sinners