👆बटन टच करके खबर शेयर करें👆

“If you don’t believe even The Kerala Story, then know the real “The Kerala Story”

नाचने गाने में मस्त और नेताओं की चाटुकारिता में लगा हिंदू खत्म तो ही जायेगा पर संभलेगा नहीं।

सनातन🚩समाचार🌎 (राधा धोनी) ये अकाट्य सत्य है की एक और जहां हिंदू अपने खत्म हो रहे अस्तित्व को देख कर भी नाचने गाने को ही अपना धर्म समझ बैठे हैं वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समाज के लोग हर तरह के प्रयास करके अपने इस्लाम को बढ़ाने में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में एक बड़ी घटना सामने आई है जिसमे एक लॉ की पढ़ाई करने वाली एक हिंदू लड़की को ठीक The Kerala Story की तरह अपने जाल में फंसाया गया है।

इस सारे मामले के बारे में देहरादून से राधा धोनी ने बताया है की ठीक बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ जैसी ही ये घटना देहरादून में घटी है। यहां पर थर्ड ईयर की हिंदू लड़की को इस्लाम का बखान सुना सुना कर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया गया है, और न मानने पर उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई है। पता चला है की लॉ स्टूडेट कश्मीरी मुस्लिम मुबीना यूसुफ ने ये सारा खेल खेला है।

मुबीना ने हिंदू लड़की पर दबाव डाला कि वो अपना हिंदू धर्म त्याग कर इस्लाम कबूल कर ले, क्योंकि वही सच्चा और सर्वश्रेष्ठ धर्म है, और उसके परिचित कश्मीरी मुस्लिम लड़के से निकाह कर ले। वो युवक अमीर है और हिंदू लड़की को कोई परेशानी नहीं होने देगा। पता चालक की मुबीना इसके लिए अपने द्वारा हिंदू लड़की की खींची गई आपत्तिजनक तस्वीरों को वायरल करने की धमकी दे कर उसे ब्लैकमेल भी कर रही थी। इस मामले में पीड़ित लड़की साल 2021 से देहरादून के सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में पढ़ती है।

उसके साथ ही कश्मीर के अनंतनाग की रहने वाली मुबीना यूसुफ भी पढ़ती है। जब मुबीना यूसुफ और पीड़िता में मित्रता हो गई तो मुबीना ने उसे बहकाने की कोशिश शुरू कर दी। वो उससे सनातन धर्म के बारे में उल्टी-सीधी बातें बोलती और कहती कि इस्लाम ही सच्चा धर्म है। वो सबसे अच्छा है। तुम इस्लाम कबूल कर लो। मैं तुम्हारी शादी अपने अमीर परिचित कश्मीरी लड़के से करा दूँगी, वो तुम्हारा ख्याल रखेगा।

परंतु  जब हिंदू लड़की ने उसकी बातों को मानने से इनकार कर दिया, तो वो उसे धमकाने लगी। मुबीना ने हिंदू लड़की को गुरुग्राम की जेल में बंद बदमाशों से भी धमकी दिलवाई कि उसकी बात न मानने पर उसके साथ कुछ भी हो सकता है। मुबीना ने पीड़िता को धमकियां दी की अगर वो उसकी पसंद के लड़के से निकाह कर ले नहीं तो तुम्हारी फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगी, इतना ही नहीं, वो पीड़िता से पैसों की भी माँग करने लगी थी। बता दें कि मुबीना सरिता के माता-पिता से बाकायदा परमिशन लेकर उसे अपने घर अनंतनाग लेकर गई थी।

वहां वो दोनों दस दिन तक रहीं। वहाँ मुबीना ने अपने मुस्लिम दोस्त के साथ भी मिलवाया और उस पर निकाह करने का दबाव भी डाला। वापिस आने के बाद लॉ की छात्रा डिप्रेशन में चली गई और वो घर से बाहर निकलने से भी डरने लगी और उसने कॉलेज जाना भी बंद कर दिया। तब लड़की की मां ने अपनी बेटी से जब बार बार पूछा तो पीड़ित लड़की ने अपनी मां को अपनी सारी आप बीती बता दी। बता दें की पीड़ित लड़की की मां पेशे से वकील हैं। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ  देहरादून के रायपुर थाने में जा कर FIR दर्ज करवा दी।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है की मुबीना यूसुफ मेरे साथ ही सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में पढ़ती है। उसने मुझे भरोसे में लेने के बाद कब मेरी फोटो खींची मुझे पता नहीं चला। उसके बाद वो मुझे अपने मुस्लिम धर्म के बारे में बताने लगी कि मुस्लिम धर्म ही सर्वश्रेष्ठ है। तुम अपना सनातन/हिन्दू छोड़ कर मुस्लिम बन जाओ। मैं अपने रसूखदार मुस्लिम दोस्त से निकाह करा दूँगी।

राधा धोनी खुद मौके पर

ये सिलसिला काफी समय तक चलता रहा। एक दिन मैंने तंग आकर मना कर दिया, तो मुबीना आग-बबूला हो गई और कहने लगी की मैंने तेरी प्राइवेट फोटो ले रखी है, नहीं मानी तो वायरल कर दूँगी। और कहती कि मुस्लिम लड़के से निकाह के बाद ही फोटो डिलीट करूँगी। मुबीना ने मुझसे कहा कि मेरे संबंध गैंगस्टरों से है, मैं तुम्हें मरवा दूँगी। मुबीना मुझसे नए-नए लड़कों से दोस्ती करने और पैसे लाकर देने की डिमाँड करने लगी।

शिकायत मिलने पर पुलिस ने इस मामले जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और उत्तराखंड स्वतंत्रता अधिनियम-2018 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस मामले में SSP अजय सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर आरोपी मुबीना यूसुफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जाँच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और उत्तराखंड स्वतंत्रता अधिनियम-2018 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जाँच के बाद आगे  कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *