Cow smugglers/killers pelted stones at the police, broke the vehicle, got injured, caught haseen others absconding.
कब बंद होगी गौ हत्या हिंदुओं के हिन्दुस्थान ? मेंकब बंद होगी गौ हत्या हिंदुओं के हिन्दुस्थान ? में
सनातन🚩समाचार🌎 कहने को हिंदुस्तान में हिंदू अपने आजाद देश में रह रहे हैं परंतु वास्तव में यह आजादी हिंदुओं के लिए है ही नहीं क्योंकि हिंदुओं की आराध्य गौ माता के हर रोज असंख्य कत्ल हो रहे हैं। और जब कत्ल करने वाले दानवों को गौ रक्षक अथवा पुलिस पकड़ने जाती है तो इनके द्वारा हमले कर दिए जाते हैं जिससे अक्सर गौ रक्षकों के मरने की खबरें आती ही रहती हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है हरियाणा में पढ़ते मेवात क्षेत्र से। यहां पर गौ तस्करों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर उस समय हमला कर दिया गया जब वह गौ तस्करों/हत्यारों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी 2022 को एक विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तौफीक नाम के एक संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी करके उसे साकरा से चित्तौड़ा जाने वाली सड़क पर गिरफ्तार कर लिया गया था। तौफीक से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया जिस पर उसने 2 बोरियों में मांस लादा हुआ था। पुलिस ने जब तौफीक से पूछताछ की तो उसने हसीन का नाम लिया। तौफीक का कहना है कि यह मास उसे हसीन ने बेचा है। इसके साथ ही तौफीक ने आमीन, मुन्ना, सद्दाम और फारुख के भी नाम लिए।
पता चला है कि तौफ़ीक़ इस मास को मुंह के पहाड़ पर बेचने वाला था। इस सारी मिली जानकारी के बाद पुलिस ने तौफीक द्वारा बताए गए लोगों को पकड़ने की योजना बनाई तथा छापेमारी की। इस कार्रवाई में आरोपियों ने कई लोगों के साथ मिलकर पुलिस पर प्राणघातक आक्रमण कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस अफरातफरी का लाभ उठा कर तौफीक भाग गया। पत्थरबाजी के बीच पुलिस ने हसीन नाम के एक आरोपी को दबोच लिया। बता दें की इस कार्रवाई में पुलिस की एक गाड़ी को बुरी तरह तोड़ दिया गया है, तथा साथ ही एक होमगार्ड भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।
इस सारी हुई घटना के बारे में एस एच ओ अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है तथा एक बाइक और काफी मात्रा में मांस भी बरामद कर लिया है। इसके साथ ही 12 अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी काम में रुकावट डालने, पुलिस पर घातक हमला करने सहित सी एस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा अब फरार हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।