सनातन🚩समाचार🌎 दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर मात्र पैसे के लिए हुई बहस के चलते एक युवक की दर्दनाक तरीके से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। जिसकी लाश मिली है दिल्ली के इंद्रलोक में पढ़ते तिकोना पार्क के साथ बने मंदिर के नजदीक से। पता चला है की मंदिर के नजदीक से पुलिस को एक प्लास्टिक के लिफाफे में लिपटी हुई लाश बरामद हुई थी, जिसके बारे में छानबीन करते हुए पुलिस को मृतक के परिवार वालों ने पदम नगर की एक बेकरी के मालिक से पैसे के लेनदेन के विवाद के बारे में बताया तो पुलिस उस बेकरी तक पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बेडशीट में लिपटी हुई
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम अभिषेक था। जिसकी हत्या पैसे के लेनदेन के कारण हुई बहस बाजी के बाद 6 तारीख को गई थी। अभिषेक की लाश पुलिस को जब मिली तो वह एक बेडशीट में लिपटी हुई थी जिसे एक पॉलीथिन के बड़े बैग में डालकर इंद्रलोक के इलाके में फेंक दिया गया था। यह लाश मिलने के बाद जब पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो पुलिस उस बेकरी तक पहुंच गई जहां पर अभिषेक की हत्या की गई थी। इस बारे में जब पुलिस ने बेकरी चलाने वाले अफजल नाम के व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया।
गला दबाकर हत्या
पुलिस ने वहां से उस बेडशीट का एक टुकड़ा भी बरामद किया जिस बेडशीट में लपेट कर अभिषेक के शव को फेंका गया था। आरोपी अफजल के बताए जाने पर पुलिस ने अभिषेक का यह फोन भी बरामद कर लिया जो उन्होंने अभिषेक की हत्या करने के बाद यमुना जी में फेंक दिया था। पुलिस को जांच में पता चला की अभिषेक से अफजल ने दो लैपटॉप खरीदे थे, जिसके बदले पैसों के लेनदेन के मामले में उनमें बहस बाजी हो गई। तब बेकरी चलाने वाले अफजल और उसके भाई सफ़जल ने अभिषेक का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद उन्होंने अन्य आरोपियों राशिद, इजराफिल और अबरार की सहायता से मृतक अभिषेक की लाश को एक बेडशीट में लपेटा फिर उसे प्लास्टिक के एक बड़े थैले में डाल दीया। इसके बाद उन्होंने एक स्कूटर पर उसे रखकर इंद्रलोक के तिकोना पार्क इलाके में लेजा कर फेंक दिया। जब यह लोग शव को ठिकाने लगाने के लिए लेकर जा रहे थे तभी उनमें से एक आरोपी सफ़जल ने अभिषेक का मोबाइल यमुना नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने शव को ठिकाने लगाने के लिए प्रयुक्त किया गया स्कूटर और अभिषेक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
उत्तरी जिला पुलिस आयुक्त सागर सिंह कलसी के अनुसार 7 जनवरी को इंद्रलोक इलाके में चद्दर में लिपटा हुआ एक शव बरामद किया गया था। मृतक के हाथ और गले पर चोट के निशान थे। इस बारे में सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके गहन छानबीन शुरू कर दी थी। इस जांच के दौरान ही मरने वाले की पहचान प्रताप नगर निवासी अभिषेक के रूप में हुई है, तथा इस हत्या के मुख्य आरोपी अफजल सहित अन्य सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अब आगे कानून के अनुसार बनती कार्रवाई की प्रक्रिया चालू कर दी गई है।
Abhishek murdered in money transaction, police arrested Afzal, Rashid, Savjal, Afrar and Israfil