“8 year old child was kidnapped, circumcised, made a Muslim in Madrasa, when returned after 8 years….”
लगातार हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाना, लड़कों को मासूम बच्चों को जबरन मुसलमान बनाना – क्या वाकई में गजवाए हिंद जारी है ❓
सनातन🚩समाचार🌎 पहले ये सब कुछ पाकिस्तान में होने की खबरें हुआ करती थी किंतु अब पिछले कई वर्षों से यह सब कुछ हिंदुस्तान में होने लगा है। एक तरफ जहां हिंदू नाबालिक लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर लव जिहाद करते हुए उन्हें मुसलमान बनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर हिंदू लड़के भी अब बड़ी मुसीबत में हैं।
ऐसा ही एक मामला आया है केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ से। यहां पर रहने वाले एक परिवार के बच्चे का 8 साल के बेटे का उसे समय अपहरण कर लिया गया जब वह घर से अपने स्कूल के लिए निकला था किंतु फिर वह लौटकर नहीं आया। बच्चे का अपहरण चंडीगढ़ के रायपुर कलां से किया गया था तथा मासूम बच्चे का नाम विवेक था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बच्चे के पिता वीरेंद्र के द्वारा 17 मार्च 2016 को चंडीगढ़ के मौली जागरा थाने में दर्ज करवा दी थी।
पिता के अनुसार तब उसका बेटा चौथी कक्षा में पढ़ता था। पिता ने यह भी बताया है कि तब उसने पुलिस के कई चक्कर काटे किंतु उनके बेटे का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। और आखिर रोते बिलखते परिवार को 8 साल बाद उनका बेटा जब मिला तब उन्हें पता चला कि उसका खतना करके उसे मुसलमान बना दिया गया है तथा उसका नाम भी विवेक से बदलकर मोहम्मद उमर रख दिया गया है।
पता चला है कि हिंदू लड़कों का जबरन धर्मांतरण करवाने वाला गिरोह इसके पीछे काम कर रहा है। गिरोह की इस करतूत का भी शायद जमाने को पता ना चला किंतु इनका उस समय भांडा फूट गया जब 4 अक्टूबर 2023 को मुजफ्फरनगर के एक आधार कार्ड सेंटर पर मतबूल नाम का एक व्यक्ति पहुंच गया। उसने मोहम्मद उमर को अपना बेटा बताते हुए एक आधार कार्ड सेंटर चलाने वाले को दिया, तथा कहा की इसका एड्रेस बदल दो। आधार कार्ड सेंटर चलाने वाले ने जब आधार कार्ड पर लड़के का नाम विवेक, पिता का नाम वीरेंद्र कुमार और पता चंडीगढ़ देखा तो उसको संदेह हुआ।
जब उसने इस बारे में मातबूल नाम के व्यक्ति से पूछा तो वह कोई सही उत्तर नहीं दे पाया। इसके बाद आधार कार्ड सेंटर वाले ने इसके बारे में लोहारी खुर्द गांव के प्रधान जैकी सैनी को इसके बारे में बता दिया। तब ग्राम प्रधान जैकी सैनी ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और विवेक को अपनी कस्टडी में ले लिया, तथा चंडीगढ़ में विवेक के परिजनों को बुलावा भेज दिया। जब पुलिस ने इस बारे में जांच पड़ताल की तब धर्मांतरण के इस बड़े खेल का पर्दाफाश हो गया।
पता चला है कि धर्मांतरण के इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं। जिनमें सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान में पढ़ने वाले जामिया रहमानिया नाम के मदरसे में वहां का मौलवी और मुजफ्फरनगर के गांव नगला राय का प्रधान अफसरूल भी शामिल है। पुलिस की जांच जब आगे बड़ी तब पूछताछ में पता चला कि 8 साल के विवेक का चंडीगढ़ मतबुल नाम के व्यक्ति ने ही अपहरण किया था, तथा फिर सहानपुर जिले के एक मदरसे में उसे मुस्लमान बनाकर उसका नाम विवेक से बदलकर मोहम्मद उमर रख दिया गया था।
वहीं पर उसका खतना भी कर दिया गया था। विवेक का नाम बदलने और उसका खतना करने के बाद उसे काफी समय तक मदरसे में ही रखा गया। बाद में फिर उसे मुजफ्फरनगर भेज दिया गया। पुलिस द्वारा सारी तहकीकात पूरी करने के बाद 14 फरवरी 2023 को एक FIR दर्ज कर ली गई थी। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा सूचना दिए जाने पर विवेक के परिजन जब अपने बेटे से मिले तो वहां का दृश्य बहुत पीड़ा दाई हो गया।
बच्चे के परिजन अपने बेटे को लौटा देकर खुशी के मारे रो-रो कर अपने बेटे को गले लगा रहे थे। पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 420 के अंतर्गत तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संप्रवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत FIR दर्ज की गई है।