कोरोना: कोरोनावायरस वर्तमान में एक बड़ी आफत बन चुका है,यह आफत केवल हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि विश्व के सभी देशों पर आयी हुई है। परंतु अभी तक इसका कोई स्टीक इलाज नहीं ढूंढा जा सका है।
यहां दिलचस्प बात यह है कि हिंदुस्तानियों के लिए कोरोना कोई बड़ी आफत हो ही नहीं सकता हां समस्या तो है ही क्योंकि हम हिंदुस्तानियों के महान पुरखे ऋषि मुनि हमे जो नियम संस्कार दे गए हैं उन सबका हमने आधुनिकता के चलते बहिष्कार कर दिया है। अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है अगर हम आज भी अपने बजुर्गों के बनाए हुए संस्कार नियम अपनाना चालू कर दें तो यकीन मानिए की कोरोनावायरस अपना कुछ बिगाड़ ही नहीं सकता।
उनके वह बनाए गए नियम आजके संदर्भ में पूर्णतयः प्रासंगिक हैं आइए जाने दी गई वीडियो में कि आखिर कोरोनावायरस से कैसे बचें ……