“Those who killed Atiq Ahmed and his brother by firing “death” in front of cameras surrendered.”
खत्म हुआ उत्तर प्रदेश में खौफ का दूसरा नाम बन चुके माफिया सरगना अतीक का साम्राज्य।
सनातन 🚩समाचार🌎 सुर्खियों में बने हुए उत्तरप्रदेश के अतीक अहमद को डॉक्टरी जांच के लिए ले जा रही पुलिस के घेरे में चल रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर उस समय गोलियां दाग दी गई जब वह पुलिस की गाड़ी से उतर कर पुलिस के घेरे में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए अस्पताल की ओर बढ़ रहे थे। इसी बीच उनपर नजदीक से गोलियां बरसा दी गई।
पता चला है कि उन्हें तीन हमलावरों ने गोलियां मारकर मारा है। यह भी पता चला है कि मारने वाले पत्रकारों की के भेष में थे, क्योंकि उन्होंने अपने गले में मीडिया के कार्ड टांगे हुए थे। अचानक हुए इस हमले में अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुए इस हमले से मौके पर मौजूद पुलिस सकते में आ गई फिर उसके बाद जब संभल कर पुलिस ने अतीत और उसके भाई को मारने वालों की तरफ हथियार ताने तो तुरंत उन्होंने हाथ ऊपर करके अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया।
जिस पर पुलिस ने उन तीनों को अपनी हिरासत में ले लिया।हमला उस समय हुआ जब इन दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। तीनों हमलावरों को गिरफ्तार करने के बाद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की लाशों को पुलिस अस्पताल के अंदर ले गई। इस बीच गोलीबारी की सूचना मिलने पर अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई और अस्पताल सहित सारा इलाका पुलिस छावनी में बदल गया।
प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीन हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया। इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया। दोनों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है।
"मिट्टी में मिला दूंगा" माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके भाई को मार दिया गया। #सनातनसमाचार #sanatansamachar pic.twitter.com/ixAXkdfB24
— सनातन🚩समाचार🌎 (@Ashwani83281423) April 15, 2023
इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल होने की जानकारी मिली है। हमले में दिलचस्प बात यह रही कि मारने वालों ने केवल अतीक अहमद और उसके भाई पर ही गोलियां बरसाईं। उनके द्वारा वहां पर मौजूद पुलिस की ओर कोई भी गोली नहीं चलाई गई और दोनों माफिया सरगना को मार कर उन्होंने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। अतीक अहमद और उसके भाई को नजदीक से गोलियां मारी गई हैं, जिससे वह तुरंत नीचे गिर गए और मौके पर ही मारे गए।
बताने की आवश्यकता नहीं है कि इससे पहले अतीक अहमद के बेटे का पुलिस के द्वारा उस समय एनकाउंटर कर दिया गया था जब वह अपने एक साथी शूटर के साथ भागने का प्रयास कर रहा था। जब उसे पुलिस ने रुकने को कहा तो उन दोनों ने पुलिस पर फायरिंग चालू कर दी थी, तथा जवाबी फायरिंग में वह दोनों मारे गए थे।