“Abduction and dirty work of a minor trapped in LOVE JIHAD, Shojib Ali was finally caught.”
सोशल मीडिया जहां एक वरदान है वहीं ये हिंदू लड़कियों के लिए अभिशाप भी सिद्ध हो रहा है।
सनातन 🚩समाचार🌎 आए दिन ऐसी खबरें मिलती रहती है कि कभी फेसबुक के द्वारा, कभी इंस्टाग्राम के द्वारा और कभी वॉट्सएप चैट के द्वारा हिंदू लड़कियों के शिकारी इन्हें अपने प्रेम जाल में फंसाते रहते हैं। क्योंकि आज इंटरनेट के इस युग में हर हाथ में मोबाइल है जिसके द्वारा सारी दुनिया में कहीं भी संपर्क किया जा सकता है। इसी का फायदा उठाते हुए गंदी मानसिकता के लोग अबोध नाबालिग लड़कियों को अपने निशाने पर ले रहे हैं।
असल पहचान छिपा के मिला था
अब फिर से ऐसी ही सनसनीखेज घटना होने की सूचना मिली है भोपाल से। यहां पर एक शातिर ने फेसबुक के माध्यम से एक नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में भ्रमित करके उसका बाद में उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद वह कई स्थानों पर लड़की को लेकर गया और आखिर पुलिस ने उसे दबोच ही लिया। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार फेसबुक पर इस नाबालिग लड़की से लव जिहादी ने 2019 में मित्रता की और उसने अपना नाम लड़की को राहुल बताया था। 2 साल तक यह दोनों मैसेंजर पर एक दूसरे से चैटिंग करते रहे फिर उसके बाद अप्रैल 2022 में राहुल भोपाल में आया और नाबालिक लड़की से मिल कर वापस चला गया।
फरार हो गया
इसके बाद योजना बनाकर वह दोबारा 3 जुलाई 2022 में फिर से भोपाल पहुंचा और नाबालिग लड़की को अपने साथ लेकर फरार हो गया। नाबालिक लड़की के परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर अपनी बेटी को ढूंढने का बहुत प्रयास किया परंतु जब सफलता नहीं मिली तो उन्होंने टीला जमालपुर थाने में जाकर अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज करवा दी।
मोबाइल लोकेशन से पीछा किया
इस सारे घटनाक्रम के बारे में एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलने के बाद भोपाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद करने के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया। जिसके बाद यह टीम निरंतर जांच में जुटी रही और मोबाइल लोकेशन के आधार पर बलीपुर जिला मालदा कोलकाता की लोकेशन पता चली। जिसके बाद पुलिस मालदा के लिए रवाना हो गई यहां पर टीम ने लड़की को बरामद कर लिया और साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
बांग्लादेश चला गया
एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा के अनुसार इन दोनों की मित्रता फेसबुक पर हुई थी उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी के आधार कार्ड पर दिए गए एड्रेस पर जब पुलिस पंजाब में पढ़ते होशियारपुर पहुंची तो वह वहां से जम्मू कश्मीर के लिए निकल चुका था। इसके बाद पुलिस पीछा करते हुए जब जम्मू-कश्मीर गई तो पता चला कि वह यहां से बांग्लादेश चला गया है। इसी बीच लड़के ने अपनी मां को जब फोन किया तब उस नंबर को ट्रेस करते हुए पुलिस बांग्लादेश की सीमा से लगे हुए मालदा के गांव में पहुंच गई तथा वहां से नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया और साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।