“The holy Shiva family and all the idols were broken by entering the temple at night, sinner Mohammad Azad was caught.”
चौंकिए मत ये पाकिस्तान या बंगलादेश में नहीं बल्कि हिंदुओं के हिन्दुस्थान की घटना है और ये कोई पहली घटना नहीं है।
धर्म का घोर अपमान
सनातन 🚩समाचार🌎 किसी समय मुगल काल में हिंदुओं के हिंदुस्तान में देवी देवताओं की पवित्र मूर्तियां और मंदिर जोर शोर से तोड़े जाते थे, परंतु मंदिरों को और मूर्तियों को तोड़े जाने का सिलसिला आज तक बंद नहीं हुआ है। आपके भी आसपास ऐसे बहुत सारे उदाहरण होंगे जहां पर कोई ना कोई मंदिर अथवा मूर्ति अवश्य ही तोड़ दी गई होगी। देश की राजधानी दिल्ली में ही ऐसा कोई भी वार्ड नहीं है जहां पर हिंदुओं के पवित्र मूर्तियां ना तोड़ी गई हों। इसी कड़ी में अब एक और नया मामला जुड़ गया है उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का।
पहले भी तोड़ी गई हैं मूर्तियां
यहां के एक शिव मंदिर में रात्रि में घुसकर एक विधर्मी ने मंदिर में स्थापित की गई सभी मूर्तियों को तोड़ दिया और साथ ही मंदिर में स्थापित पवित्र शिव परिवार भी तोड़ दिया। बता दें कि अलीगढ़ में मूर्तियों को तोड़े जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी अलीगढ़ में दो बार मूर्तियों को तोड़ा जा चुका है। मंदिर में घुसकर मूर्तियों को तोड़े जाने की यह घटना घटी है बन्ना देवी थाना क्षेत्र के रसाल गंज क्षेत्र में।
इस घटना की जानकारी मिलने पर बहुत सारे श्रद्धालु मंदिर में जमा हो गए, और सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। यह घटना 28 अगस्त 2022 की रात को घटी है। इस घटना के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया है कि रविवार देर रात 25 वर्षीय एक युवक को मंदिर में घुसकर मूर्तियों को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति का नाम मोहम्मद आजाद है।
बार बार होता है
इस घटना की जानकारी मिलने पर बीजेपी कि नेता और पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी मंदिर में पहुंच गई। उन्होंने भी घटना पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिर में तोड़फोड़ किया जाना बेहद दुखदाई है और यह शहर के माहौल को खराब करने का प्रयास है। इस घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित हुए हिंदुओं ने हिंदू संगठनों के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहम्मद आजाद नाम के जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उस पर इंडियन पेनल कोड की धारा 427, 295, 307 और 452 के अंतर्गत मामला दर्ज करके उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।