“Even eunuchs were not spared, FIR on Maulana, who forcibly converted Muslims, Kinnar Welfare Board said this.”
मौलाना हर तरह से इस्लाम की खिदमत में लगे हैं पर हिंदू संत मस्त हैं।
थाने में पंकज किन्नर की मां और अन्य किन्नर
सनातन🚩समाचार🌎 ना जाने ऐसा क्या है कि हर कोई हिंदुओं के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है। हर रोज हिंदुओं के प्रति अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई तरह के जिहाद चलने की चर्चाएं होती रहती हैं और साथ ही ऐसी खबरें भी आती रहती हैं कि हिंदुओं को लालच देकर के उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है। यह लालच कभी ईसाइयों के द्वारा और कभी इस्लामिक संगठनों के द्वारा भी दिया जाता है। इनका एक ही मकसद है कि कैसे भी करके हिंदुओं का धर्मांतरण करवा कर अपनी संख्या बढ़ाई जाए, परंतु अब तो एक और बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से।
मौलाना के साथ मिलकर जबरन धर्मांतरण कर दिया
यहां पर धर्मांतरण का खेल खेलने वालों ने अपनी मुहिम को और तेज करते हुए एक हिंदू किन्नर को ही मुसलमान बना दिया है। यहां पर रहने वाले एक किन्नर ने आरोप लगाया है की एक अन्य किन्नर ने एक मौलाना के साथ मिलकर उसका जबरन धर्मांतरण कर दिया है। प्राप्त हुई जानकारियों के अनुसार अल्लाह पुर थाना के अंतर्गत रहने वाली एक गरीब स्त्री ने आरोप लगाया है कि उसका एक पंकज नाम का बच्चा किन्नर है। उसे शाहगंज की एक किन्नर का चेला है। इस महिला ने आरोप लगाया है कि उसके किन्नर बच्चे को पत्थर गली में रहने वाले मौलाना ने दूसरे किन्नरों की मिलीभगत से उसके बच्चे का धर्म बदलकर उसे मुसलमान बना दिया है।
पंकज किन्नर अपने घर जाना चाहता था
साथ ही उसने यह भी आरोप लगाया है कि उसके किन्नर बच्चे को मानसिक प्रताड़नाओं के साथ साथ उसे मारा-पीटा भी गया है। महिला ने और आगे बताया है कि जब पंकज किन्नर अपने घर जाना चाहता था तो उस पर घर वापिस ना जाने का दबाव बनाया गया। परंतु जब वो नहीं माना तो उस पर चोरी का आरोप लगाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया था। यह सब बातें पंकज किन्नर की मां ने जार्जटाउन थाने में जाकर पुलिस को बताई हैं। उसने एक आरोपी किन्नर और मौलाना के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है।
किन्नर कल्याण बोर्ड की वैश्णवी नंद गिरी
इस संवेदनशील मामले की जानकारी मिलने पर किन्नर कल्याण बोर्ड ने भी इसमें हस्तक्षेप करते हुए पुलिस को कहा है कि यह मामला अत्यंत गंभीर है, इसमें आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस बारे में किन्नर कल्याण बोर्ड की वैश्णवी नंद गिरी ने कहा है कि हमारी पुलिस प्रशासन से मांग है घटना में जो कोई भी आरोपी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। किसी का भी जबरन धर्म परिवर्तन करवा देना गंभीर अपराध है। हमारी सरकार और प्रशासन से मांग हैं कि इस मामले में जल्दी और कठोर कार्रवाई की जाए।
पंकज किन्नर की मां के साथ जॉर्जटाउन थाने पहुँची अन्य किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही आरोपि किन्नर और मौलाना के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अब पुलिस द्वारा इस मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।