“There was euphoria across the country on the appearance of Bhole Nath ji in Gyanvapi, now Shri Hindu Yuva Vahini (Lucknow Mandal) did this work.”
नमः पार्वती पतये हर हर महादेव। हर हर महादेव।।
सनातन🚩समाचार🌎 ज्ञानवापी विवादित ढांचे मैं हुए 3 दिन के सर्वे के बाद जो जो भी साक्ष्य सामने आए हैं उससे सभी साथियों के मन में भारी उमंग और उत्साह है सारे देश में लोग किसी ना किसी ढंग से अपनी खुशी का प्रदर्शन कर रहे हैंइस कड़ी में जहां एक ओर संत श्री आसाराम जी बापू के शिष्यों के द्वारा शीतल और मीठे शरबत का वितरण किया गया है वहीं पर हिंदू युवा वाहिनी के लखनऊ मंडल की ओर से भी ज्ञानवापी में भोलेनाथ के प्रकट होने पर अपने सभी कार्यकर्ताओं सहितभगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया है।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार हिन्दू युवा वाहिनी (लखनऊ मंडल) प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह जी चौहान व सदर विधायक पंकज गुप्ता जी ने भगवान भोले नाथ के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उन्नाव जिले के कई शिव मंदिरों मे पूजन अर्चन वा जलाभिषेक किया है। संगठन द्वारा भगवान भोले नाथ जी के ज्ञानवापी में प्रकट होने के उपलक्ष में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के आरंभ में शुक्ला गंज के नागमनी मंदिर (उन्नाव) के झंडेश्वर मंदिर, अकरमपुर के गोकुल बाबा मंदिर व बडे चौराहे पर पवित्र शिव दीपक जला कर महा आरती का आयोजन किया गया किया गया।
इस अवसर पर इकट्ठा हुए हिंदुओं में भारी उत्साह देखा गया इकट्ठे हुए लोग बारंबार भगवान भोलेनाथ की जय जयकार का रहे थे और नमः पार्वती पते हर हर महादेव के जयघोष भी कर रहे थे बता दें कि यही जय घोष काशी विश्वनाथ में किया जाता है। इकट्ठा हुए हिंदुओं ने परस्पर सभी को बधाइयां दी और एक दूसरे का मुंह मीठा तो करवाया ही साथ ही आम जनों के लिए भी प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री हिन्दू युवा वाहिनी के संगठन महामंत्री गंगाघाट के साथ जिला प्रभारी मनीष सिंह चंदेल व जिला मन्त्री सचिन राजपूत सहित हजारो की संख्या मे हिन्दू युवा वाहिनी संगठन पदाधिकारी एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसमे मुख्य अतिथि लखनऊ मंडल प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी धीरेन्द्र प्रताप सिंह जी के साथ साथ महामंत्री योगेश द्विवेदी व जिला प्रभारी मनीष सिंह चंदेल व सदर विधायक पंकज गुप्ता जी राजेंद्र पाल योगेश दिक्षित राहुल त्रिवेदी पंकज कुमार संक्षम दिवेदी अरुण कुमार वर्मा सहित हजारो की संख्या मे हिन्दू युवा वाहिनी संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।