Jai Bajrang Bali” will be in every temple Shri Hanuman Chalisa, every house will wave saffron “Jai Hindutva“.

जागेंगे जगाएंगे सनातन धर्म बचाएंगे।

सनातन🚩समाचार🌎 बहुत जबरदस्त अभियान हिन्दू युवा वाहिनी का। पिछले दिनों इस संगठन द्वारा उन्नाव में श्री हनुमान मंदिर मे हनुमान चालिसा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यहां के नगर पालिका के सामने प्राचीन और प्रसिद्ध नागमनी मंदिर से इसका शुभारंभ किया गया।

पूजन अर्चन किया गया

श्री हिंदू युवा वाहिनी लखनऊ मंडल प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह चौहान की देख रेख में हुए इस आयोजन में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री हनुमान चालीसा का चौपाई सहित गान किया गया एवम पूजन अर्चन किया गया जिसमें भरी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। साएं कल के समय हुए इस पवित्र कार्यक्रम के बाद सप्रेम प्रसाद भी वितरण किया गया। इस अवसर पर महामंत्री योगेश द्विवेदी ने कहा कि भविष्य में गंगा घाट पालिका परिषद के कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों पर हर शनिवार को हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं द्वारा इसी तरह सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके पूजा अर्चना करने के आयोजन किए जाते रहेंगे।

मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा

धीरेंद्र प्रताप सिंह ने आगे बताया कि वर्तमान के समय को देखते हुए यह अति आवश्यक है कि हर हिंदू शास्त्रों का अध्ययन करें और साथ ही शस्त्र धारी भी बने क्योंकि हमारे सभी देवी देवताओं के हाथों में शस्त्र हैं तो फिर हम हिंदू निहत्थे क्यों हैं उन्होंने भाभी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सीकरी उन मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा जो किन्ही कारणों से उपेक्षित अथवा बंद पड़े हैं। इस मौके पर विशेष तौर पे लव जिहाद की समस्या से छुटकारा पाने के बारे गहन चिंतन किया गया।

इस आयोजन में उपस्थित सभी इस विचार पर एकमत थे की अब वर्तमान की परिस्थियों को देखते हुए अब शक्ति का आव्हान करना ही होगा

https://youtu.be/4lrvtsdKIdw

इस अवसर पर लखनऊ मंडल प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह जी सहित योगेश द्विवेदी जी ,राहुल त्रिवेदी जी, योगेश दिक्षित जी, पंकज कुमार जी, संक्षम दिवेदी जी, अमित शुक्ला जी, अर्पित त्रिवेदी जी, रोशन कुमार जी, प्रेम कुमार जी,चुनमुनु गुप्ता जी, अरूण वर्मा जी, उमाशंकर तिवारी जी सहित भारी संख्या में धर्मप्रेमी सज्जन उपस्थित रहे।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *