“In retaliatory firing, police caught Meraj Ahmed, Zeeshan absconding when people attacked people from porn sites.”
बढ़ रहे रहे हैं अपराधियों के हौंसले परंतु पुलिस भी सतर्क है।
सनातन🚩समाचार🌎 उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस एक बेरिकेट पर चेकिंग कर रही थी। इस चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस पर गोली चला दी तथा भागने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए जब फायरिंग की तो एक मेराज अहमद नाम के अपराधी के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस पर गोली चला दी
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह 16 मार्च को रघुपुर बैरियर पर रूटीन चेकिंग कर रहे थे। इसी चेकिंग के दौरान रात को लगभग 1:00 बजे पुलिस ने बिलरियागंज की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल को रुकने का संकेत दिया। इस मोटरसाइकिल पर दो लोग बैठे हुए थे। पुलिस द्वारा रुकने का संकेत किए जाने पर मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों में से एक ने पुलिस पर गोली चला दी तथा मौके से फरार हो गए। अचानक घटी इस घटना के बाद थाना प्रभारी ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी।
पुलिस को पता चला
तब परशुरामपुर नहर के पुल के नजदीक पुलिस ने नाकाबंदी कर ली तथा इन दोनों को वहां पर घेर लिया गया, परंतु जब वहां भी मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस पर गोली चलाई तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी। जिससे एक आरोपी के पैर में गोली लग गई तथा वह मोटरसाइकल से गिर गया। इसी बीच अफरा तफरी का फायदा उठाते हुए उसका एक साथी अंधेरे में भागने में सफल हो गया। पूछ ताछ करने पर पुलिस को पता चला की घायल हुए इस व्यक्ति का नाम मैराज अहमद है तथा भागने वाले अपराधी का नाम जीशान है। इसके बाद पुलिस ने जब घायल व्यक्ति की तलाशी ली तो उससे एक तमंचा, जिंदा कारतूस तथा 8 मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए।
रात के समय लूटपाट
बता दें कि इन दोनों अपराधियों के पास मोटरसाइकिल भी चोरी का ही था। इस सारे मामले के बारे में आजमगढ़ के एस पी अनुराग आर्य ने खुलासा करते हुए बताया की पकड़े गए आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बहुत सारी वारदातों के बारे में बताया है। पुलिस के अनुसार इन लोगों का एक गैंग है। यह लोग रात के समय लूटपाट करते थे तथा इन लोगों द्वारा की गई लूटपाट की एक सूचना 6 फरवरी को महाराजगंज थाने में मिली थी। उस समय पता चला था कि अज्ञात बदमाशों ने एक युवक से उसका मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल लूट लिया है। तब इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली गई थी। पकड़े गए मैंराज अहमद ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ अब तक 25 लोगों के साथ लूटपाट कर चुका है।
सब कुछ लूट लेते थे
एस पी अनुराग आर्य के अनुसार यह लोग लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए समलैंगिक डेटिंग एप का प्रयोग करते थे। ये शातिर लोग लड़कों को अपने जाल में फंसाते थे। फिर उन्हें कामुक बातों में उलझा कर सुनसान जगह पर बुला लेते थे, और उनसे सब कुछ लूट लेते थे। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी ने स्वीकार किया है की पिछले साल नवंबर में उसने अपने साथी दानिश के साथ मिलकर मऊ जिले में भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया था। पिछले 3 महीने में इन लोगों के द्वारा लगभग 25 लोगों को लूटा गया है।
पुलिस के अनुसार इस लूट के शिकार हुए लोग लोक लाज के भय के कारण पुलिस में इसकी शिकायत नहीं करते थे, जिससे इन लोगों के हौसले बढ़ते जा रहे थे।
आखिरकार यह शातिर लोग पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए। मेराज अहमद जबलपुर का रहने वाला है तथा उस पर पहले से ही 4 मामले दर्ज हैं।