Maqsood and Atiq’s target of crores of temple property and Mahant, attacked with life.”

यह सब कुछ तो अब आम हो चुका है ये कोई नई बात नहीं है।

सनातन🚩समाचार🌎 कहने वाले इसे ही लैंड जिहाद भी कहते हैं परंतु ऐसा है या नहीं है यह हमसे ज्यादा हमसे जुड़े हुए आप लोग ज्यादा जानते हैं। परंतु कुछ ऐसी ही घटना अब घटी है उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पढ़ते खैराबाद में स्थित प्रसिद्ध धर्मस्थल बड़ी संगत मैं। हिंदुओं की आस्था के केंद्र इस मंदिर के महंत बजरंग मुनि उदासीन जी ने पुलिस में एक शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने अयान, अतीक मकसूद, तबरेज, सलमान, सैफ और विनीत पासी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस शिकायत में महंत बजरंग मुनि जी ने आरोप लगाया है कि हमारे आश्रम की जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

इस जमीन को छोटे मिस्त्री मकसूद और अति खान कब्जा कर लेना चाहते हैं। उन्होंने कब्जा करने के लिए जानबूझकर चुनाव का दिन चुना क्योंकि उस दिन सारा प्रशासन व्यस्त था। उन्होंने किसी विनीत पासी का ट्रैक्टर जमीन पर कब्जा करने के लिए भेजा था। उनके अनुसार मौके पर 15-20 लोग उपस्थित थे जिनमें लाईक खान, सलमान, अयान, इरफान, तबरेज, ताजुद्दीन और कई और लोग भी मौजूद थे। मेरे द्वारा रोके जाने पर यह मुझ पर जानलेवा हमला कर देना चाहते थे।

बता दें कि इस सारे मामले के बारे में ट्रैक्टर चलाने वाले विनीत पासी ने बयान दिया है कि अतीक मकसूद और लाइक ने मुझे बाग की जुताई करने के लिए कहा था। जब मैंने मना किया तो उन्होंने मुझे धमकियां दिन तथा गाली गलौज की और कहा कि अगर तुम नहीं जाओगे तो हम तुम्हें मार देंगे, और साथ ही यह भी कहा की बाग जोतते हुए जब बाबाजी वहां पर आएं तो हमको सूचित कर देना हम उन्हें मार देंगे।

वहीं इस मामले से जुड़े हुए अनीस नाम के व्यक्ति की पत्नी ने कहा है कि मेरे बच्चे और पति को मकसूद और अतीक बहका कर अपने साथ ले गए थे अतः मेरा बच्चा और और मेरा शौहर दोनों बेकसूर हैं। यह घटना 20 फरवरी 2022 दिन रविवार की बताई जा रही है। पता चला है कि इस मंदिर के मालिकाना हक वाली जमीन पर कुछ अपराधिक लोग हमेशा कब्जा करने की ताक में रहते हैं। मिली जानकारी के अनुसार महंत बजरंग मुनि जी से पहले यहां के कुछ महंतों की हत्या भी हो चुकी है या फिर वह ना जाने कहां गायब हो चुके हैं।

अब इस मंदिर की देखरेख कर रहे महंत बजरंग मुनि इस मंदिर की पवित्रता और इससे जुड़ी संपत्ति को बचाने में लगे हुए हैं। महंत बजरंग मुनि के अनुसार उन पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है। आपको बता दें कि ठीक यही स्थिति गाजियाबाद में पढ़ते डासना के एक मंदिर की भी है। वहां पर भी एक मंदिर के पहले के कई महंतों को या तो कत्ल कर दिया गया या वह डर कर भाग गए, परंतु वर्तमान में यती नरसिंहानंद गिरी जी उस मंदिर की पवित्रता और उसकी संपत्ति को बचाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे हैं।

महंत बजरंग मुनि जी के द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 506 और 447 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।महंत बजरंग मुनि जी के द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 506 और 447 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *