धर्मपरिवर्तन का खेल अब तोड़ने लगा है हिंदुओं के परिवार भी।
सनातन🚩समाचार🌎: एक तरफ जहां आधुनिकता की अंधी दौड़ में परिवार टूटते जा रहे हैं, वहीं अब हिंदुओं के परिवारों पर एक नई आफत भी चल रही है। वह है परिवार के किसी सदस्य के द्वारा धर्म बदलकर ईसाई बन जाने के बाद सारे परिवार में तनातनी का वातावरण पैदा हो जाना। ठीक इसी प्रकार का एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश में। इस प्रदेश के कानपुर में रहने वाली दो स्त्रियों ने अपनी ही सास पर जबरन ईसाई मत अपनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। यह सब हुआ है काकादेव के राजा पुरवा में।
जबरन ईसाई मत
अपने परिवार में चल रहे धर्म परिवर्तन के संताप से दुखी होकर 2 महिलाओं ने राज्य महिला आयोग में अपनी फरियाद लगाई है। आयोग की सदस्य पूनम कपूर के पास जाकर जब उन्होंने अपनी तकलीफ बताई तब उनके साथ उन दोनों के पति भी थे। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि वह हिंदू हैं और हिंदू ही रहना चाहती हैं। वह दोनों धर्मांतरण करके ईसाई नहीं बनना चाहती हैं। परंतु उनकी सास उन दोनों पर जबरन ईसाई मत स्वीकार करने का दबाव बना रही है। यह मामला आने पर महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने तुरंत स्वरूप नगर के एसपी और काकादेव के थाना प्रभारी से बात की तथा इस बारे में उन्हें तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है।
हिंदू धर्म त्याग कर
महिला आयोग के पास पहुंची दोनों पीड़ित स्त्रियों में से एक का नाम मोना है तथा उसके पति का नाम शिवकुमार है। दूसरी स्त्री का नाम पूजा है और उसके पति का नाम शिवकुमार है। इन दोनों महिलाओं ने बताया है कि उनकी सास ने सन 2020 में अपना हिंदू धर्म त्याग कर ईसाई मत अपना लिया था। जिसके बाद उनकी सास ने अपनी तीनों बेटियों ज्योति रेखा और पूजा का भी धर्म परिवर्तन करवा दिया, और अब वह तीनों ईसाई हैं। दोनों महिलाओं ने आरोप लगाया है कि अब उनकी सास और उनकी तीनों ननंद मिलकर हम दोनों पर धर्म बदल कर ईसाई बनने का दबाव डालती रहती हैं।
40 हजार रुपये
इन दोनों स्त्रियों के साथ पहुंचे इनके दोनों के पतियों ने भी अपनी पत्नियों की हां में हां मिलाई है। इन महिलाओं का आरोप है कि उनकी सास ने उन्हें यह भी कहा है कि अगर वह हिंदू धर्म त्याग कर इसाई बन जाती हैं तो उन्हें 40,000 रुपये भी मिलेंगे, परंतु हम किसी भी लालच में पड़कर अपना धर्म त्यागना नहीं चाहती हैं। महिलाओं के अनुसार जब उन्होंने ईसाई बनाने से इंकार कर दिया तबसे उनकी सास और उनकी तीनों नरदे मिलकर उन्हें बहुत ज्यादा परेशान करती हैं। साथ ही वह उन्हें घर में पूजा पाठ भी नहीं करने देती हैं। उधर कमला देवी की एक बेटी रेखा के पति ने भी अपनी सास के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
पूजा घर तोड़ दिया है।
अपनी शिकायत में कमला देवी के दामाद ने कहा है कि उसकी सास उस पर लगातार धर्म परिवर्तन करके ईसाई बन जाने का दबाव डालती रहती है, जिससे उसके घर में हमेशा क्लेश का वातावरण बना रहता है। आयोग के पास पहुंची दोनों महिलाओं ने आरोप लगाया है की उनकी सास ने घर में बने हुए पुश्तैनी पूजा घर को भी तोड़ दिया है। उनका कहना है कि वह अपने हिंदू धर्म में ही रहना चाहती हैं, उन्हें धर्म परिवर्तन करना स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सास पर आरोप लगाया है कि वह परिवार के सभी सदस्यों का लगातार ब्रेनवाश करने का प्रयास करती रहती है। दोनों पीड़ित महिलाओं ने अपने बच्चों के प्रति चिंतित होते हुए कहा है कि वह समाज और रिश्तेदारों को क्या जवाब देंगे ?
इस सारे मामले के बारे में एसीपी बृज नारायण सिंह और इंस्पेक्टर आरके गुप्ता को राज्य महिला आयोग ने इस बारे में गंभीरता से कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस से इस बारे में पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि इस सारे प्रकरण की भली प्रकार जांच करने के बाद ही वह कुछ कह सकेंगे। फिलहाल इस बारे में गहन छानबीन की जा रही है।
Broken the house of worship, the pressure of adopting Christianity is 40 thousand rupees and now women’s commission