स्थानीय लोग कहते हैं हमारी बहन बेटियों को छेड़ते हैं, वो कहते हैं हमारी संख्या बढ़ गयी है हम नमाज कहाँ करें ?
हरियाणा: अभी तक गुरुग्राम में खुल्ले में नमाज का मामला हल नहीं हुआ है। अब अन्य इलाकों में भी सड़क पर और सार्वजनिक स्थलों पर नमाज का विरोध किया जा रहा है। पिछले शुक्रवार यानी 19 नवंबर 2021 को गुरुग्राम के सेक्टर 34 में पढ़ते एक सार्वजनिक मैदान में मुस्लिमों की एक बड़ी भीड़ अचानक पहुंच गई, जिससे स्थानीय लोग सकते में आ गए। वहां पहुंचे बाहरी लोग वहां पर नमाज पढ़ने के इरादे से आए थे। इस पर स्थानीय लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया। यहां के लोग इस मैदान में अपनी कारें खड़ी करते हैं और यहां पर बच्चे क्रिकेट भी खेलते हैं।
यह मैदान खांडसा गांव में है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है की नमाज पढ़ने के लिए पहुंची भीड़ ने खांडसा गांव के क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ गाली गलौज की तथा मारपीट भी की। बता दें कि जब यह भीड़ सार्वजनिक मैदान में खुले में नमाज पढ़ने को आई तो वहां क्रिकेट खेल रहे हैं लड़कों ने अपने गांव के सार्वजनिक मैदान को खाली करने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि हम तो यहां पर क्रिकेट ही खेलेंगे। स्थानीय लोगों का कहना था कि वह यहां पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा नहीं होने देंगे।
लोगों का एक आरोप शुरू से ही है कि नमाज पढ़ने आने वाले लोग स्थानीय लोगों की बहन बेटियों से छेड़छाड़ करते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब नमाज पढ़ने आए लोग और स्थानीय लोग बहस बाजी करने लगे तो इसकी सूचना मिलने पर सेक्टर 10 और सेक्टर 37 के लोग भी वहां पर पहुंच गए। तथा इसके बाद दोनों पक्ष थाने में पहुंचे जहां पर पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवाने का भरपूर प्रयास किया। इसके बाद मुस्लिमों को नमाज पढ़ने की इजाजत दे दी गई।
परंतु इस बारे में स्थानीय युवकों का स्पष्ट कहना था कि अगले जुम्मे से अब यहां खुले में नमाज नहीं पढ़ने दी जाएगी। इस हुए बवाल के बारे में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की पुलिस ने बाहरी लोगों को यहां से हटाने के बजाय स्थानीय लोगों पर ही दबाव डाला कि वह मैदान को खाली करके यहां से चले जाएं, ताकि यहां पर नमाज पढ़वाई जा सके। स्थानीय लोगों ने कहा है कि नमाज पढ़ने आए लोग बेहद बदतमीजी कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहना उचित नहीं समझा कि हमने नमाज पढ़नी है जगह खाली कर दें, अपितु उन्होंने आकर सीधा अपनी चटाइयां बिछानी शुरू कर दीं और वहां पर क्रिकेट खेलने वाले लड़कों को पीटना और गालियां देना भी चालू कर दिया।
जिसके बाद स्थानीय लोग काफी गुस्से में आ गए गुरुग्राम न्यूज़ के अनुसार एक स्थानीय युवक सचिन यादव ने कहा की जब भी हमारी छुट्टी होती है हम इस मैदान में क्रिकेट खेलते हैं। हम आज भी सुबह से क्रिकेट खेल रहे थे परंतु दोपहर के 12:00 बजे मुस्लिमों ने यहां पर आना शुरू कर दिया और 1 घंटे के अंदर अंदर लगभग 1000 लोगों की भीड़ यहां इकट्ठा हो गई तथा यहां पर खुले में नमाज पढ़ना चालू कर दिया। लोग ये भी कहते पाए गए कि इतनी भारी संख्या में अचानक पहुंचने इन लोगों के खतरनाक इरादों का पता चलता है। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि यह लोग अपनी मस्जिद में नमाज पढ़े परंतु यहां पर खुले में नमाज पढ़कर यह लोग हमें परेशान क्यों करते हैं ?
बतादें की पूर्व घोषित कार्यकर्म के अनुसार स्थानीय गुरद्वारा साहब में भी नमाज नहीं पड़ने दी गयी।
A crowd of 1000 people suddenly arrived to offer Namaz, beat up the local boys playing cricket, there was a ruckus