पहले बियर पिलाई, उसे नशा चढ़ने पर रॉड से उसका सिर फोड़ दिया फिर मरने तक मनप्रीत कौर को कुचलता रहा जालिम।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने नफीस अहमद को गिरफ्तार कर आखिर मनप्रीत कौर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। बिजनौर के अफजलगढ़ में नेशनल हाइवे-74 पर शनिवार (18 सितंबर 2021) की रात 28 वर्षीय मनप्रीत का कौर मृत शरीर बरामद हुआ था। जिसका शरीर बुरी तरह से कुचला गया था।
अफजलगढ़ की पुलिस ने गक्त सोमवार को इस हुए हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि नफीस खान ने ट्रक के केबिन में बिठाकर मनप्रीत को काफी मात्रा में बीयर पिलाई। फिर उसे नशा होने पर उसके सर पर लोहे की रॉड दे मारी। इसके बाद लात मार उसे ट्रक से नीचे फेंक दिया, तथा फिर उसे गाड़ी से कुचल दिया। नफीस अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि नफीस अहमद के पास से मनप्रीत का आधार कार्ड, मोबाइल फोन, हत्या में प्रयुक्त की गई लोहे की रॉड और ट्रक भी बरामद कर लिया है।
नफीस अहमद के खिलाफ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनप्रीत उत्तराखंड के काशीपुर में एक गारमेंट स्टोर में काम करती थी। आठ साल पहले उसकी शादी 29 वर्षीय व्यवसायी सुखवीर सिंह से हुई थी। दोनों की 5 साल की एक बेटी भी है। रविवार को सुखवीर ने मनप्रीत के शव की पहचान की। मिली जानकारियों के अनुसार सन 2018 से मनप्रीत का बिजनौर के मनियावाला के रहने वाले 26 वर्षीय ट्रक ड्राइवर नफीस अहमद से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन साल पहले उसने अपने पति को छोड़ दिया था। सुखवीर ने अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में नफीस अहमद के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
शादी करना चाहती थी
नफीस पर हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया गया था। जब उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया तो उसने पुलिस के सामने बेरहमी से हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। अपनी करतूत के बारे में नफीस ने पुलिस को बताया कि मनप्रीत उससे शादी करना चाहती थी और उस पर पहली पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रही थी। और साथ ही मनप्रीत उससे शादी नहीं करने पर उसे दुष्कर्म के मामले में फँसा देने की धमकी भी देती थी। 18 सितंबर के दिन मनप्रीत कौर ने उसको उधमसिंह नगर बुलाया था। जिसपर वह दिन में उधमसिंह नगर पहुँच गया और शाम को मनप्रीत को अपने साथ वहां से अफजलगढ़ ले आया।
लोहे की रॉड दे मारी
नफीस ने पुलिस को आगे बताया कि मनप्रीत ने काफी मात्रा में बीयर पी रखी थी। इसके बाद उन्होंने एक होटल में खाना खाया। जब वह होटल में खाना खा रहे थे उसी समय मनप्रीत के मोबाइल पर एक फोन आया, जिसके बाद वह वापिस उधमसिंह नगर जाने की जिद करने लगी। तब नफीस ने उसको उधमसिंह नगर छोड़ने के लिए ट्रक में बैठा लिया। इसी दौरान नफीस ने उसके सिर पर लोहे की रॉड दे मारी जिससे वह लगभग अचेत हो गयी तब उसने लात मार कर उसे ट्रक से नीचे गिरा दिया तथा उसके ऊपर ट्रक चढ़ा दिया और उसे तब तक कुचलता रहा जब तक वह मर नहीं गयी।
इसके बाद नफीस अहमद मौके से फरार हो गया था परन्तु आखिर पुलिस ने उसे दबोच ही लिया। अब पुलिस इस बारे में आगे की आवश्यक बनती कार्रवाई कर रही है।
इस खबर के बारे में हमे अपने विचार अवश्य बताएं। सबसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाएं🙏
Manpreet Kaur was crushed till she died, Nafees was caught by the police