लुधियाना: (मुरारी जी) यह विडंबना ही है कि आजकल कई लोग धर्म के नाम पर धर्म का ही अपमान कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला पंजाब के लुधियाना शहर में जहां शिवरात्रि के निमित्त कई शोभा यात्राएं निकाली गई परंतु एक आध को छोड़ कर वह धर्म की शोभा बढ़ाने वाली यात्राएं ना होकर धर्म का अपमान करने वाले जुलूस बन कर रह गए।

इन शोभा यात्राओं में चल रही झांकियों में देवी-देवताओं के स्वांग बनाकर भांडों द्वारा विचित्र कूद फांद की गई। इस सब का एक दुखद पहलू यह भी है कि शहर में बहुत सारे हिंदू संगठन हैं, हिंदू नेता हैं और बहुत सारा संत समाज भी है कोई भी धर्म की इस विकृति को दूर करने का साहस नहीं कर पा रहा है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

पूरी खबर देखने के लिए लिंक पे टच करें।

https://bit.ly/30Iyxsh

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *