ज्यों ज्यों गौपुजक घट रहे हैं त्यों त्यों सनातन का आधार गौ माता पे बढ़ रहा है कहर।

जी हां यही सत्य है कि जब से हिंदुओं ने योजना बनाकर अपनी आबादी घटाने चालू की है तभी से स्नातन धर्म का आधार माने जाने वाली गौ माता पूरी तरह उपेक्षा में है और खतरे में जी रही है। कहीं पर कोई लावारिस गाय घायल पड़ी मिलती है तो कहीं भूख के मारे गंदगी के ढेरों पर भोजन ढूंढ ही नजर आती है। और कभी कहीं कोई भी उन्हें डंडे मार के भगा देता है। इतना ही नहीं पिछले कई सालों से निरंतर हिंदुओं की पूज्य गौ माता को कसाई लोग पकड़ कर काट देते हैं, तथा उसके शरीर के मांस और अन्य सभी अंगों को बेचकर धन कमाते हैं।

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी जान की परवाह न करते हुए हर तरह से अपनी पूज्य गौमाता को बचाने के प्रयास करते ही रहते हैं। ऐसी सूचनाएं अक्सर मिलते ही रहती हैं कि जब गौरक्षक गौमाता को लेकर जाने वाले किसी किसी कसाई का पीछा करते हैं तो उन पर कभी गोलियां चलती हैं तो कभी उन पर ट्रक चढ़ाए जाते हैं। बहरहाल इस सब के बीच एक अच्छी सूचना प्राप्त हुई है जिसमें 18 गायों को बचा लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार “हिंदू जागृति मंच” को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ कसाई किसी ट्रक में गोवंश भरकर उन्हें उत्तर प्रदेश में किसी जगह पर कत्ल करने के लिए ले जा रहे हैं। हिंदू जागृति मंच को मिली इस सूचना के बाद तुरंत इस संगठन की सभी टीमों को अलर्ट कर दिया गया इसके बाद लुधियाना टीम ने लुधियाना से उस संदिग्ध ट्रक का पीछा करना चालू किया जिसमें गोवंश भरे होने का अनुमान था।

4 घंटे इस ट्रक का पीछा किया

बता दें कि हिंदू जागृति मंच की बहुत सारे शहरों और प्रदेशों में कई टीमें हैं। इस पीछा करने के दौरान हिंदू जागृति मंच की लुधियाना टीम ने आसपास की सभी टीमों को इस बारे में अलर्ट कर दिया तथा कई तरफ से लगभग 5-6 कारें आकर उस ट्रक का पीछा करने लगीं। इस बारे हिंदू जागृति मंच के सदस्य भरत लाल जी ने बताया कि लगभग 4 घंटे इस ट्रक का पीछा किया जाता रहा, क्योंकि शायद ट्रक के ड्राइवर को पता चल गया था कि उसका पीछा किया जा रहा है। इसलिए वह कई गांवों में इधर-उधर ट्रक को दौड़ाता रहा परंतु हमारी टीमें उसके पीछे लगी रहीं, और अंततः यमुनानगर की टीम और वहां की स्थानीय पुलिस ने रास्ते में नाका लगा लिया। तब जाकर के इस गोवंश से भरे ट्रक को काबू किया जा सका।

इस बारे में भरत कुमार ने आगे बताया कि यमुनानगर के अंतर्गत पड़ते थाना छपर के इलाका में यह ट्रक रोका गया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यमुनानगर पुलिस का हमे पूरी तरह सहयोग मिला। इसके बाद थाना छपर पुलिस ने इस बारे में एफ आई आर भी दर्ज कर ली। दिनाक 11,8,2021 को गौवंश से भरे ट्रक को पकड़ने के अभियान में हिन्दु जागृति मंच हरियाणा – अम्बाला, ॐ गौरक्षा यमुनानगर, हिन्दु जागृति मंच लुधियाना, हिन्दु जागृति मंच राजपुरा, भारतीय गौरक्षादल डेराबस्सी, ने मिल कर कार्य किया। इनमे अम्बाला से जगदेव संधु, सतीश सेठ, किरतपाल जोल्ली, मनोज सेठ, यशपाल शर्मा, हिमांशु, समीर सेठ, धीरज, कुलवंत। लुधियाना से रंजीव सोनी, दर्शन राणा, भरत जी, यमुनानगर से सचिन जी, संजीव जी, राजपुरा से अन्नू, गोरी, चरणजीत, मोनु पंडित। डेराबस्सी से विवेक जी और प्रदीप जी सहित कई गौरक्षकों ने सराहनीय कार्य किया।

इस बारे में थाना अधिकारी ने बताया कि एक ट्रक नम्बर RJ 11 – GA 9063 को नाकेबंदी के दौरान काबू में किया गया है। जिसमें से 18 देसी गायें बरामद की गई हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से गौशाला में भेज दिया गया है। ट्रक में सवार 2 लोगो को भी गिरफ्तार किया गया है, तथा अब कानून के अनुसार आगे की बनती कार्रवाई की जा रही है।

बहरहाल “हिन्दू जागृति मंच” को हर तरफ से प्रशंसा और धन्यवाद मिल रहे हैं।

🙏वन्दे गौमात्रम🙏

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *