भेष साधु का, शराब के नशे में धुत्त होकर धर्म को बदनाम करते हैं ये कालनेमी।

कितना बुरा है, कितना बुरा है, कितनी शराब पी रखी है। वह तो नशा किए हुए था, देखो कैसे मुश्टण्डा मांग रहा है। काम नहीं करता, देखो देखो कैसे लड़कियों को छेड़ रहा है। अक्सर ऐसी बातें हमें अपने आसपास सुनने को मिल जाती हैं परंतु हम यह भी जानने का प्रयास ही नहीं करते कि जिसका बारे में यह बात कही जा रही है आखिर वह है कौन ?? वास्तव में हमारे आसपास ऐसे बहुत सारे साधु के भेष में कालनेमि घूम रहे हैं, जो कई तरह के कुकृत्य करते हैं और सनातन धर्म को बदनाम करते हैं। और आजकल तो एक नया ही षड्यंत्र चल रहा है हिंदू धर्म को बदनाम करने का।

हिंदू साधू जैसे

अब ऐसे बहुत सारे किस्से सामने आने लगे हैं कि जब कोई भी विधर्मी लोग हिंदू साधु का भेष धरकर इधर-उधर घूमते हैं। लोगों को लूटते हैं और मौका पाकर डकैतियां भी डालते हैं कत्ल भी कर देते हैं। ऐसा ही एक प्रत्यक्ष प्रमाण मिला है फरीदाबाद में। यहां पर कुछ लोगों ने फरीदाबाद के मेट्रो स्टेशन पर ऐसे दो साधुओं के रूप में 2 दुष्टों को पकड़ा जिनके वस्त्र अलंकार तो पूरी तरह हिंदू साधू जैसे ही थे परंतु वास्तव में वह है कुछ और ही थे। यहां खास बात यह है कि इनको दबोचने वाले लोग बहुत शालीन तरीके से इन से बात कर रहे हैं, इन्हें आप आप कह रहे हैं और इनके पोल पट्टी भी खोल रहे हैं।

मॉब लिंचिंग 786

वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो व्यक्ति साधु के भेष में पास पास बैठे हुए हैं और दोनों ही नशे में धुत हैं। इन्हें पकड़ने वाले लोग इनसे पूछताछ कर रहे हैं और जैसा कि अक्सर होता है कि हिंदुओं पर मॉब लिंचिंग के आरोप लग ही जाते हैं, शायद उसी के कारण यह सावधान लोग बीच-बीच में कह भी रहे हैं कि हमने तुम्हें मारा तो नहीं हमने ने हाथ भी नहीं लगाया। और बहुत संभल कर अपनी शब्दावली भी प्रयोग कर रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति इन दोनों में से एक भगवाधारी का बाजू दिखाता है जिसके ऊपर 786 गुदा हुआ है।

कुछ नहीं पता

और फिर दूसरे दूसरे भगवाधारी की बाजू दिखाई जाती है तो उसके ऊपर खुर्शीद गुदा हुआ है। वीडियो में दोनों मान भी रहे हैं कि हां हमने शराब पी हुई है परंतु यह शातिर कहते हैं कि हमने शराब तो पी है पर हम नशा नहीं किया है। हम नशे में नहीं हैं, इनसे सवाल जवाब करने वाले इनको श्री हनुमान चालीसा बोलने को कहते हैं और भी जो हिंदुओं के श्लोक हैं, गायत्री मंत्र इत्यादि के बारे में उनसे पूछताछ करते हैं पर इन्हें कुछ नहीं पता। और फिर यह लोग नशे में कुछ का कुछ भी बोलते हुए देखे जा रहे हैं।

नंगे होकर घूम रहे थे।

इस सारे घटनाक्रम के बाद वीडियो में एक व्यक्ति बताता है कि हम लोग इधर से जा रहे थे तो हम इन ने इन दोनों को भीख मांगते हुए देखा वहां एक पास खड़ा हुआ व्यक्ति बताता है कि यह लोग कुछ जादू जैसा कोई टोना टोटका कर रहे थे। तो एक व्यक्ति ने बताया कि यह लोग नंगे होकर घूम रहे थे। एक ने बताया कि जब मैंने देखा कि यह लोग नंगे घूम रहे हैं तो मैंने इनको रोका तो यह कहने लगे कि तू हमारा क्या कर लेगा ? इसके हाथ के ऊपर 786 लिखा हुआ था जिससे हमे शक्क हुआ तो हम इन्हें पकड़ने लगे तो यह दौड़ पड़े हमने उनको दौड़ कर पकड़ा है।

बाजू पर खुर्शीद

और इस वीडियो में एक व्यक्ति बता रहा है कि ऐसे बहुत सारे लोग आसपास घूमते हैं जो हमारे धर्म को बदनाम करते हैं। हमें इनके धर्म से कोई मतलब नहीं है परंतु यह हमारे धर्म के कपड़े पहन कर ऐसे नशे में होकर साधु के भेष में क्यों घूमते हैं ? वह बता रहे हैं कि 1 के पर बाजू पर खुर्शीद गुदा हुआ है, तो दूसरे के बवजु पर 786 गोदा हुआ है। और सिर पर जय श्री राम लिखे कपड़े पहन रखे हैं।

मौके पे बनी वीडियो

बहरहाल यह वास्तव में एक चौंकाने वाली और चिंताजनक बात तो है ही कि आखिर ऐसे लोग क्यों हिंदू धर्म को निशाना बना रहे हैं ?? और हिंदू ना होते हुए भी हिंदुओं की बल्कि हिंदुओं के साधुओं की पोशाकें पहनकर बदतमीजी करते हुए हिंदू धर्म को बदनाम करते हैं।

786, Khurshid, a Hindu monk caught was a shocking revelation

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *