Illegal owner Kamran Mian made fatal attack on Gautam “Death”

प्रमाणित है की अवैध कब्जे करने वाले लोग हिंसक जानवर तो होते ही हैं।

सनातन🚩समाचार🌎 यह प्रमाणित हो चुका है कि जहां-जहां पर भी दंगे होते हैं पथराव इत्यादि की घटनाएं होती है उन सभी घटनाओं में वही लोग शामिल होते हैं जिन लोगों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे किए होते हैं। बताने की आवश्यकता नहीं है कि यह लोग अपराधिक प्रवृत्ति के ही होते हैं। इसी प्रकार के एक अपराधी ने गौतम सोलंकी नाम के एक युवक के सिर पर थोड़ी सी कहा सुनी के बाद हमला कर दिया जिस कारण उसकी मौत हो गई।

प्राप्त हुई अधिक जानकारी के अनुसार एक शैतान के द्वारा यह हत्या मध्य प्रदेश के इंदौर में की गई है। यहां के देपालपुर में शनिवार की संध्या के समय एक 21 वर्ष का युवक अपने एक मित्र बंटी के साथ बाजार गया था। मिर्जापुर यशवंत सागर के पास एक मांस बेचने वाले कसाई की दुकान है, जिसका नाम सुपर मटन शॉप है। यहां पर किसी बात को लेकर गौतम सोलंकी की कामरान के साथ कुछ कहा सुनी हो गई जिसके बाद कामरान बुरी तरह से भड़क उठा और गुस्से में भरकर उसने पास रखी हुई एक लोहे की रॉड से गौतम के सिर पर वार कर दिया।

गौतम के साथ गए उसके मित्र बंटी ने गौतम को जब बचाने का प्रयास किया तो कामरान ने रॉड से उसे पर भी हमला कर दिया। इस हमले में बंटी भी बुरी तरह घायल हो गया। हुए झगड़े की जानकारी मिलने पर गौतम सोलंकी के परिवार वाले तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए जिन्हें देखकर कामरान मौके से भाग गया। इसके बाद गौतम के परिवार वालों ने अन्य लोगों की सहायता से तुरंत एंबुलेंस को बुलवाया और दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती करवा दिया।

वहां पर दोनों की हालत खराब होती देखकर सरकारी अस्पताल ने उन्हें इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भेज दिया। बता दें की अरविंदो हॉस्पिटल में पहुंचकर गौतम सोलंकी की अधिक खून बह जाने के कारण मौत हो गई तथा अब वहां पर बंटी का इलाज चल रहा है। पता चला है की मृतक गौतम सोलंकी एक टेंट हाउस चलाते थे। इस हत्या की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन अपने कार्यकर्ताओं सहित पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए कसाई कामरान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।

इस हत्या के बाद सारे इलाके में तनाव फैल गया और जमा हुए लोग कातिल कामरान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ उसके घर पर बुलडोजर चलाने की भी मांग करने लगे। मृतक गौतम के परिजनो का कहना है कि उनके बेटे गौतम की हत्या अकेले कामरान ने नहीं की है बल्कि उसके साथ तीन चार लोग और थे जो सभी मुसलमान थे। इसके साथ ही हिंदू संगठनों ने घोषणा कर दी कि अगर शीघ्र कातिल पड़े ना गए तो वह लोग उग्र आंदोलन करने को विपक्ष होंगे।

उधर दूसरी और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने आनन फानन में कई टीमें बनाकर आरोपी कामरान की तलाश में जगह-जगह छापामारी करनी आरंभ कर दी और आखिर पुलिस ने 29 अप्रैल को कामरान को दबोच दिया। इसके साथ ही जब प्रशासन ने कसाई कामरान की दुकान के बारे में जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि वह अवैध कब्जा करके बनाई गई है, जिस पर प्रशासन ने कसाई कामरान की दुकान पर बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त कर दिया। हिंदू संगठन अब आरोपी कामरान के घर पर भी बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं।

यहां बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि क्या केवल बुलडोजर चला देने से ही इन शैतानों पर रोक लगाई जा सकती है क्या कुछ और भी किया जाना चाहिए ?

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *