“When Hanuman Chalisa was played, the Azaan people beat him severely and then after that.”
बेचारा दुकानदार भूल गया था की वो हिंदुस्थान में है।
सनातन🚩समाचार🌎 कर्नाटक में एक दुकानदार को अपनी दुकान पर श्री हनुमान चालीसा बजाना उसे समय बहुत महंगा पड़ गया जब उसकी दुकान पर मुस्लिम समाज के कुछ युवक पहुंच गए।
घटना कर्नाटक के बेंगलुरु की है जहां पर सिद्धनाथ लेआउट के नजदीक एक दुकानदार जब अपनी दुकान पर श्री हनुमान चालीसा चला कर उसका आनंद ले रहा था तभी वहां पर मुस्लिम समाज के कुछ युवक पहुंच गए और दुकानदार से कहने लगे की तुम हनुमान चालीसा बजाना बंद कर दो क्योंकि हमारी अजान चालू होने वाली है। यह घटना 17 मार्च की शाम को घटी है।
श्री हनुमान चालीसा नहीं चलाने देंगे क्योंकि अजान चालू होने वाली है "हमला" pic.twitter.com/KceNiKqBie
— सनातन🚩समाचार🌎 (@Ashwani83281423) March 19, 2024
पता चला है की श्री हनुमान चालीसा को रुकवाने के लिए जब युवक मुस्लिम लड़के दुकानदार के पास पहुंच गए और उसे अपनी दुकान पर चल रहे श्री हनुमान चालीसा का पाठ बंद करने के लिए कहा। इस पर जब दुकानदार ने उनसे पूछा कि वह श्री हनुमान चालीसा का पाठ क्यों बंद कर दे तो उन्होंने कहा कि हमारी अजान का समय होने वाला है। इस पर दुकानदार ने कहा कि अभी आप लोगों की अजान का समय नहीं हुआ है जब होगा तब बंद कर दूंगा, किंतु चालीसा पाठ रुकवाने आए लड़के नहीं माने और दुकानदार के साथ हाथापाई करने लगे।
इसके बाद हमला करने आए मुस्लिम समाज के युवकों ने दुकानदार को बीच सड़क पर गिरा कर बुरी तरह से पीटा। इस सारी घटना की रिकॉर्डिंग वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। अपने पर हुए हमले के बारे में पीड़ित युवक ने मीडिया के सामने बताया है कि उसकी दुकान पर आए मुस्लिम युवकों ने उसे हनुमान चालीसा बंद करने के लिए कहा तथा साथ ही धमकिएं भी दी कि अगर तुमने बंद ना किया तो तुम्हें बहुत मारेंगे और तुझे चाकू से भी मारेंगे।
अपनी ही दुकान में हनुमान चालीसा बजाने पर मुस्लिम युवकों के एक समूह ने एक हिंदू दुकानदार की बुरी तरह पिटाई कर दी। ये घटना है कांग्रेस शासित कर्नाटक का। @zoo_bear @khanumarfa इन लोगों को हम आतंकवादी नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे? pic.twitter.com/y2i3Mg7Uak
— Gautam Chakrabarty (@GautamChakraba6) March 18, 2024
इस घटना के बाद जब श्री हनुमान चालीसा को रुकवाने के लिए दुकानदार को पीटने का मामला की घटना का की जानकारी सबको पता चल गई तब भारी संख्या में हिंदू इकट्ठा होकर श्री हनुमान चालीसा रुकवा जाने का विरोध करने लगे और ये मामला ने तूल पकड़ गया। इस मामले में बीजेपी नेताओं और हिंदुओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग की। बता दें की इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए भाजयुमो अध्यक्ष और बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
विरोध प्रदर्शन से पहले बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने मुकेश नाम के दुकानदार से मुलाकात भी की। बीजेपी सांसद सूर्या का कहना है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी FIR दर्ज नहीं की गई, जिसके बाद स्थानीय बीजेपी नेताओं, मेरे और पीसी मोहन के हस्तक्षेप के बाद ही एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में सिर्फ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि हमारी माँग है कि सीसीटीवी में दिख रहे सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
कर्नाटक: दुकान पर हनुमान चालीसा बजाने पर एक हिंदू लड़के की पिटाई के खिलाफ बेंगलुरु में स्थानीय हिंदुओं और बीजेपी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
— Dr Alpna Kulshreshtha (@DrAlpnaKulshre1) March 19, 2024
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे को पुलिस ने हिरासत में लिया pic.twitter.com/Y7FpZJNJEP
इस मामले की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।” हालाँकि अब इस मामले में पुलिस ने दो अन्य लोगों समेत कुल पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बवाल के बारे में पुलिस ने बताया है कि इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।