The person who committed the robbery of Rs 3 crore opened fire and the police caught Mehraj and Shahid in an encounter.”

हर तरह के अपराध करना और डकैतियां डालना इनकी आदत बन चुका था।

सनातन🚩समाचार🌎 दिल्ली पुलिस ने उस समय एक अपराधी का एनकाउंटर करते हुए उसे गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया जब वह अपने साथी सहित पुलिस की घेराबंदी तोड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे।

15 मार्च 2024 शुक्रवार के दिन दिल्ली पुलिस ने द्वारका के तुलसीराम इलाके में पक्की सूचना मिलने पर दो बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर ली। जब बदमाशों ने अपने को पुलिस के द्वारा घिरा हुआ देखा तो उन्होंने पुलिस का घेरा तोड़कर भागने के लिए फायरिंग चालू कर दी जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी। क्रॉस फायरिंग में मेहराज नाम के एक अपराधी के पैर में गोली लग गई।

इससे पहले कि वह संभल पता पुलिस ने तुरंत उसे दबोच दिया और साथ ही उसके साथी शाहीद को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार इस एनकाउंटर में दोनों तरफ से तीन-तीन गोलियां चलाई गई। पुलिस का कहना है की अपराधी मेहराज खान के द्वारा चलाई गई गोली अक्षय कुमार नाम के पुलिस इंस्पेक्टर के सीने में लगी किंतु अक्षय कुमार बच गए क्योंकि उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी। इसके बाद अपराधियों के द्वारा एक और चलाई गई गोली एक पुलिस कांस्टेबल को छूते हुए निकल गई।

इसके बाद पुलिस के द्वारा जवाबी फायरिंग की गई तथा अपराधियों को पकड़ लिया गया। पता चला है कि मेहराज खान मूल रूप से बांग्लादेशी है और वह कई आपराधिक मामलों में आरोपी है। वह अवैध हथियार रखने सहित डकैती के मामलों में भी संलिप्त है। दरअसल सन 2023 में दिल्ली के अशोक विहार में रहने वाले एक व्यापारी के घर में इन्होंने डाका डाला था, जिसमें इन लोगों ने सारे परिवार को बंदूक की नोक पर एक कमरे में बंद कर दिया था, तथा मारपीट करते हुए उनसे 1 करोड़ 36 लाख रुपए नगद और डेढ़ करोड़ रुपए के गहने लूट लिए थे।

जाते समय यह लोग व्यापारी के घर के सभी मोबाइल फोन सीसीटीवी कैमरों का डीबीआर भी साथ ले गए थे जिससे कि उनकी पहचान ना हो सके। इसके बाद लूट का शिकार हुए कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी थी। उसे घटना के बाद से पुलिस सर गर्मी से इन आरोपियों की तलाश कर रही थी। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने मेहराज को पकड़वाने के लिए 2 लाख रुपए के इनाम की भी घोषणा कर रखी थी।

पुलिस सूत्रों की मांने तो यह अंदाजा लगाया जा रहा था की अपराधी मेहराज वापस बांग्लादेश भाग चुका है, किंतु फिर बांग्लादेशी अपराधी की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे घेर लिया। इस बारे में एडिशनल कमिश्नर आफ पुलिस क्राइम संजय भाटिया ने बताया कि गुरुवार की रात क्राइम ब्रांच पश्चिमी रेंज २ के सदस्यों को सूचना मिली थी कि मेहराज नाम का फरार चल रहा आरोपी द्वारका के तुलसीराम गांव में अपने एक गुर्गे के साथ आने वाला है।

यह सूचना इंस्पेक्टर अक्षय कुमार को दी गई इसके बाद सूचना की पुष्टि होने के बाद अक्षय कुमार ने टीम बनाकर मेहराज को दबोच लिया। एडिशनल सीपी भाटिया के अनुसार रात लगभग ढाई बजे टीम के सदस्यों ने इलाके में जाल बिछा दिया। लगभग 15 मिनट बाद उन्होंने आरोपी को उसके सहयोगियों के साथ देखा जिस पर पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा किंतु मेहराज ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी और फिर दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया।

एनकाउंटर में पैर में गोली लगने से घायल हुए मेहराज को पुलिस की गाड़ी में अस्पताल भेज दिया गया जहां पर अब उसका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही अब इस बांग्लादेशी अवैध घुसपैठिए अपराधी के खिलाफ आगे की कानून के अनुसार बनती कार्रवाई की जा रही है।

बताने की आवश्यकता नहीं है कि हिंदुस्तान में भारी संख्या में बांग्लादेशी अवैध घुसपैठिए बसे हुए हैं क्योंकि उनका किसी भी प्रकार से हिंदुस्तान से भावनात्मक संबंध नहीं है जिस के चलते वह लगातार आपराधिक गतिविधियां करते रहते हैं। इसी कारण यह बांग्लादेशी घुसपैठिए हिंदुस्तान के लिए बहुत बड़ी समस्या बन चुके हैं।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *