लुधियाना ट्रेड सैल टीम का हुआ गठन,व्यापारियों की मुश्किलों को पहल के आधार पर करेगे हल: पुष्पिंद्र सिंघल।

लुधियाना: (सूरज मौदगिल) कोरोना काल की भयंकर मार से व्यपारी वर्ग को उबारने के इरादे से भारतीय जनता पार्टी द्वारा “लुधियाना ट्रेड सैल टीम का गठन” किया गया है जो व्यपारी वर्ग की परेशानियों को हल करने का प्रयास तो करेगा ही साथ ही विशेष रूप से कोरोना के कारण जो व्यपारी वर्ग को भारी क्षति पहुंची है उससे व्यपारियों को निकालने के विशेष प्रयास किये जायेंगे।

इस बारे में ट्रेड सेल लुधियाना की एक विशेष बैठक का आयोजन स्थानीय सर्किट हाउस में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता लुधियाना के प्रतिष्ठित शख्सियत हरकेश मित्तल (प्रधान लुधियाना ट्रेड सैल ) ने की। हरकेश मित्तल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विशेष रुप से जिला भाजपा प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल सहित पंजाब व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान दिनेश सरपाल, महासचिव राम गुप्ता ,परमिंदर सिंह काका, राजेश गुप्ता ,अविनाश शर्मा, जगमीत सिंह ,चिराग बत्रा आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस बैठक में अलग अलग व्यवसायों से संबंधित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस हुई बैठक में बिधिवत लुधियाना ट्रेड सेल की टीम की घोषणा की गई।

इस अवसर पर जिला भाजपा प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा कि पंजाब सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के कारण आज पंजाब का व्यापारी बहुत दुःखी है। सरकार की ओर से व्यापारीयों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। व्यापारियों को व्यापार संबंधित काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों की मुश्किलों को देखते हुए ही इस ट्रेड सेल का गठन किया गया है। इस बारे में प्रधान हरकेश मित्तल ने कहा कि पंजाब सरकार ने व्यापारियों से वायदे तो बहुत किए थे परंतु आज तक एक भी पूरा नहीं किया गया है। अब व्यापार सैल का गठन होने से पहल के आधार पर व्यापारियों की मुश्किलों को हल किया जाएगा।

इस अवसर पे आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों को हरकेश मित्तल ने धन्यवाद दिया तथा सम्मानित भी किया। इस विशेष बैठक में मुकेश गौतम, आशीष गुप्ता, दीप्ति शर्मा, मनोज गर्ग, पंकज गोयल, ऋषि बंसल, महेश गुप्ता, कमलेश बांसल, अनिल झा, शक्ति गोयल, राजीव जैन, अवनी शर्मा, बृजेश भारती, राजेश खन्ना, नीरू मित्तल, अमित गोयल,बीके बिंद्रा, मनीष अग्रवाल ,विकास गर्ग, मनोज लिखी, ऋषभ जैन, रूपेश जैन, विमल हरजाई, श्याम चोपड़ा, मोती नारंग ,रविंद्र सिंह, मुकेश गुप्ता, विनीता जैन, जगदीश चंद्र ,राकेश जैन, सुरेंदर वीर सिंह, आदि उपस्थित थे।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *