सनातन🚩समाचार🌎 शुक्रवार के लिये ज्योतिशीय परामर्श…..
🚩🚩हर हर महादेव🚩 🚩
1⃣आज ~ विक्रम संवत – 2078,अयन – दक्षिणायन, ऋतु – वर्षा, मास – आषाढ़,पक्ष – शुक्ल और तिथि – षष्ठी सुबह 6:06 बजे तक तत्पश्चात सप्तमी🌹
2⃣ आज का योग ~ धन की कामना वाले जातक आज लाल रंग के पुष्प माँ लक्ष्मी जी को भेंट करें विशेषतः सिंह राशि के जातक✋
3⃣ 👉 बेटे या बेटी की राशि मेष मकर अथवा तुला है और अगर वह गलत रास्ते पर जा रहे हैं तो आज उनके पिता उनके नाम का सूखा नारियल और जौं जल प्रवाह कर दें कल्याण होगा।
4⃣आज जिनकी शादी की वर्षगांठ 💝है या जन्म दिवस🎂 है वो आज अपने सुख में भावी जीवन की कामना के लिए लाल वस्त्र पहने और श्री विष्णु लक्ष्मी जी की स्तुति करें शुभमस्तु।
5⃣ भोजन 😋 ~ तुला और मकर राशि के जातक आज भोजन में दही का सेवन अवश्य करें❗
6⃣ दान🕉पूण्य ~ आज किसी मंदिर की रसोई में साबुत चावल देकर आए कल्याण होगा 🙏
7⃣ आज ~ मानसिक तनाव रहता है, दिमाग में नेगेटिविटी है और पड़ोसी भी परेशान करता है तो आज अपने घर में झाड़ू लगाने के बाद इकट्ठी हुई मिट्टी को संध्या के समय किसी निर्जन स्थान में डाल आएं। यह सारी क्रिया करते समय श्री नरसिंह भगवान जी के दिव्य स्वरूप का स्मरण करते रहें❗
8⃣वास्तु विशेष :- आज घर में देसी गाय के मूत्र मिश्रित जल से पोछा लगाएं तथा घर में गूगल धूप भी जलाएं कल्याण होगा🌹
9⃣सावधान✋ आज प्रातः 10:30 बजे से 12:00 बजे तक कोई भी शुभ कार्य ना करें ❌
🔟 आज ~ नव विवाहित दम्पत्ति आज ज्यादा से ज्यादा समय तक मौन रहें तथा खान-पान में सावधानी बरतें 🌹
➖➖➖➖➖➖➖
👉सनातन🚩समाचार🌎 को थोड़ी सी सहयोग राशि दें और अपनी जन्मकुंडली निशुल्क दिखाएं।
★एस्ट्रो अशवनी★
Contact for Astro & wastu Service.
7837213007
➖➖➖➖➖➖➖
🚩🙏धर्मो रक्षति रक्षितः🙏🚩
➖➖➖➖➖ ➖➖