मजार ही मजार और हर तरफ मजारें ही मजारें।
जी हां यह सच है आज जिधर भी जाओ प्रत्येक हाईवे पर आपको अनगिनत ऐसी बहुत सारी मजारें देखने को मिल जाएंगी जो साल भर पहले नहीं थी जो 2 महीने पहले भी नहीं थी आखिर क्या है इसके पीछे छिपे हुए राज ?
बता दें कि पिछले कुछ सालों से यह विचित्र चलन चल पड़ा है कि कुछ लोग अंधाधुन ऐसी मजारों को बना रहे हैं। चाहे ऐसा ना हो परंतु इसे लोग जिहाद का नाम दे रहे हैं धर्म परिवर्तन जहाज लैंड जिहाद और भी न जाने तरह-तरह से क्या-क्या लोग बोल रहे हैं। यहां मजे की बात यह है कि दिल्ली हो पंजाब हो या हरियाणा कोई भी सरकार इसके प्रति गंभीर नहीं है, और कहने वाले तो यहां तक कह रहे हैं कि आने वाले समय में इन मजारों के कारण ही देश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थितियां बहुत खराब होने वाली हैं।
बहरहाल देखना ये होगा कि क्या केंद्र सरकार या राज्य सरकारें दिनोंदिन कुकुरमुत्ता की तरह उग रही इन मजारों पर लगाम लगाएंगी अथवा नहीं ? या यह खेल यूं ही बदस्तूर जारी रहेगा ??
प्रत्यक्ष दृश्य इस वीडियो में: https://youtu.be/RL_6-qdm52k