समाज मे फैल रही चिंता का प्रत्यक्ष प्रमाण है ये सब कुछ।

लव जिहाद: समाज के लिए यह एक ऐसा नासूर बन चुका है जिसका इलाज अब होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि इस बारे में कई प्रदेशों में सख्त कानून भी बनाए जा चुके हैं, परंतु फिर भी यह ऐसी आफत है जो थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके चलते हर रोज बहुत सारे परिवार बर्बाद हो रहे हैं और अनेकों लड़कियों की जिंदगियां तबाह होती जा रही हैं। लव जिहाद नाम की चीज अब कोई काल्पनिक गप्प नहीं रह गई है। सारा सोशल मीडिया सभी न्यूज़ चैनल और अखबार हर रोज चीख चीख कर बताते रहते हैं कि यहां लव जिहाद हो गया, वहां लव जिहाद के नाम पर हत्या हो गई, वहां इंकार करने पर मार दिया गया।

ऐसे भी आरोप लगते रहते हैं की लव जिहाद में लगे हुए शिकारियों के पास बहुत सारी ऑफर भी रहती हैं, जिनमें बताया जाता है कि हिंदुओं की हर जाति की लड़की के लिए अलग-अलग कीमत तय कर दी गई है कि फलां फलां जाति की लड़की को अपने चंगुल में फँसाओगे तो तुम्हें इतने इतने रुपये मिलेंगे। हालांकि यह भी सच है कि इस इन सारे मामलों में गलती तो हिंदुओं की लड़कियों की भी होती है। परंतु यह भी सच है कि जब शिकारी शिकार करने निकलता है तो वह अपने शिकार के चारों तरफ ऐसा जाल बुन देता है जिससे शिकार विवश होकर शिकारी के हत्थे चढ़ ही जाता है।

इसमें सबसे बड़ा उदाहरण दिया जा सकता है शेर का। शेर अपने आप में बहुत शक्तिशाली है, हिंसक है। किसी को भी मिनटों में चीड़ फाड़ कर खत्म कर देता है, परंतु शातिर शिकारी ऐसे भयंकर जीव को भी जब अपने जाल में फंसा कर अपने बस में कर लेते हैं, तो अगर कोई लव जिहादी किसी लड़की को अपने शब्द जाल में फंसा लेता है तो इसमें कोई बड़ी बात भी नहीं है। जो लोग अभी भी कहते हैं कि लव जिहाद नाम की कोई चीज नहीं है। यह केवल कल्पना है देश में अशांति पैदा करने वाली बातें हैं तो उन्हें इस खबर में दी गई वीडियो को अच्छी तरह देख लेना चाहिए।

👇VIDEO देखें लिंक टच करें👇

https://youtube.com/shorts/du1ZBgEGga0?feature=share

यह वीडियो मात्र कुछ सेकंड की ही है परंतु बहुत चौंकाने वाली है और सच्चाई बयान करने वाली है। क्योंकि समाज में जब किसी विषय के बारे में नुक्कड़ नाटक होने लग जाएं तो यह अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि समस्या कितनी गंभीर हो चुकी है। बहरहाल अच्छी बात है कि समाज अब चेता है, और इस प्रकार की नुक्कड़ सभाएं भी होने लग गई हैं। निसंदेह इन नुक्कड़ नाटकों के द्वारा भी वह नादान लड़कियां कुछ सीख अवश्य लेंगी जिन्हें अपने पर हद से ज्यादा विश्वास होता है, और वह अभागी कहीं भी फिसल जाती हैं।

“Love Jihad” VIDEO: If such street plays start happening then it should be understood how big a disaster this is.

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *