“Hindu arrested in India for hoisting the flag of Hindu nation and FIR on 100.”

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद अब विश्व हिंदू परिषद का अधिकारी गिरफ्तार हुआ है बिहार में।

सनातन 🚩समाचार🌎 जैसे-जैसे सोशल मीडिया पर हिंदुओं को यह पता चल रहा है की इस्लाम मजहब के अनुसार भारत का बंटवारा करके पाकिस्तान बनाया गया था। वैसे वैसे ही हिंदुओं में यह भावना जोर पकड़ रही है कि बचा हुआ भूभाग हिंदू राष्ट्र ही है। इसी के चलते उस समय एक हिंदू को गिरफ्तार कर लिया गया जब उसने हिंदू राष्ट्र का ध्वज/ बैनर लगा दिया।

घटना बिहार के दरभंगा जिले की है, जहां पर हिंदू राष्ट्र के ध्वज को लगाए जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विश्व हिंदू परिषद के नेता राजीव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में चार अन्य लोगों को भी नामजद किया है। तथा साथ ही 100 अज्ञात व्यक्तियों पर भी एफ आई आर दर्ज की गई है। बता दें की राजीव प्रकाश मधुकर विश्व हिंदू परिषद के दरभंगा जिला मंत्री हैं। दरअसल थाना क्षेत्र लहरिया सराय में नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर 24 मार्च 2023 को सड़क पर एक बैनर टांग दिया गया था।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

जिस पर “हिंदू राष्ट्र” लिखा हुआ था। बताया जा रहा है कि इस बैनर का मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया तथा पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस के संज्ञान में हिंदू राष्ट्र के ध्वज की बात आने के बाद जांच पड़ताल शुरू की गई। जिसमें पुलिस द्वारा इस बैनर को आपत्तिजनक और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला पाया गया। बता दें कि इस मामले में पीस कमेटी की एक मीटिंग रखी गई थी जिसमें विश्व हिंदू परिषद के राजीव प्रकाश मधुकर को भी बुलाया गया था किंतु वहां पहुंचने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

इस पर स्थानीय भाजपा विधायक संजय सरावगी ने इस गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि बिहार सरकार को हिंदू शब्द से ही नफरत हो चुकी है, तथा एक खास समुदाय के लोगों को खुश करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बारे में दरभंगा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और चार लोगों को नामजद किया गया है।

इसके साथ ही अन्य 100 अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। विश्व हिंदू परिषद ने दरभंगा मामले में बिहार पुलिस की कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *