Punjab: ED raids the houses of many churches and priests, people associated with the churches are in panic.”

जालंधर के गाना खोजेवाला चर्च के ईसाई पास्टर प्रोफेट हरप्रीत देओल और ताजपुर के बरजिंदर के ठिकानों पर बड़ी छापेमारी, मचा हड़कंप, मौके पर भारी पैरामिलिट्री फोर्स तैनात।

सनातन 🚩समाचार🌎 पंजाब में विवादों में रहे चर्च और पादरियों के ठिकानों पर आज प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने अचानक छापेमारी कर दी। अर्धसैनिक बलों के साथ चर्चों और पादरियों के घर पहुंचे ईडी के अधिकारियों ने इन सभी स्थानों को सील कर दिया है और चर्चों के दस्तावेजों को बारीकी से खंगाला जा रहा है। जिसके चलते किसी को भी चर्चों के अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।

ये छापेमारी जालंधर, कपूरथला, अमृतसर और मोहाली में एक साथ की गई है। इस छापेमारी से चर्च से जुड़े हुए लोगों में अफरा तफरी मच गई है। जालंधर के ताजपुर चर्च के प्रोफेट बजिंदर सिंह और प्रोफेसर हरप्रीत सिंह खोजेवाला कपूरथला के घर पर ईडी के द्वारा छापेमारी की जा रही है। उधर मोहाली में पादरी बाजिंदर के घर और अमृतसर में भी एक चर्च के प्रॉफिट के घर पर छापेमारी की गई है। इसके साथ ही न्यू चंडीगढ़ में ओमेक्स सिटी के एक मकान और ब्लॉक माजरी तथा जीरकपुर स्थित एक चर्च पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है।

बताने की आवश्यकता नहीं है कि पंजाब की चर्चों में विदेशों से बहुत बड़े स्तर पर फंडिंग होने और उनका हो प्रयोग नई चर्चों को बनाने के आरोप लगते रहे हैं। और साथ ही लोगों को कथित तौर पर लालच देकर धर्मांतरण करवाने के आरोप भी लगते रहे हैं। जालंधर के ताजपुर चर्च के प्रॉफिट बाजिंदर सिंह और प्रोफेट हरप्रीत सिंह देओल खोजेवाल कपूरथला के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है। इसके अलावा अन्य जिलों के पादरियों के घरों पर भी छापेमारी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार किसी को भी अंदर बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वही मौके पर भारी मात्रा में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात कर दी गई हैं।

बलात्कार के आरोप के बाद जेल जा चुका है पादरी बजिंदर

पादरी बजिंदर सिंह को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। उसके ऊपर एक महिला से बलात्कार करने तथा उसका अश्लील वीडियो बनाने का आरोप था। जीरकपुर की रहने वाली पीड़िता के आरोपों के अनुसार बजिंद्र सिंह ने उसे विदेश भेजने का झांसा दिया था जिसके बदले में उसने पीड़िता से पैसे भी लिए थे। बाद में उसे चंडीगढ़ के सेक्टर 63 स्थित एक फ्लैट में कोई नशीली चीज देकर बलात्कार करके उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई थी।

महिला ने ये आरोप भी लगाया था की आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने पुलिस को शिकायत की तो उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पादरी को गिरफ्तार कर लिया था।

कपूरथला-खोजेवाल के चर्च पर ईडी का छापेमारी, किसी को अंदर आने या बाहर जाने की इजाजत नहीं।

पंजाब के कपूरथला-खोजेवाल की चर्च पर भी ईडी की छापेमारी हुई है। ईडी की टीमों ने चर्च के सभी रास्तो को घेरा हुआ है। किसी को अंदर आने या बाहर जाने की इजाजत नहीं है। पंजाब के अन्य शहरों में भी चर्चों पर ईडी ने छापे मारे हैं। जिले के गांव खोजेवाल स्थित मुख्य चर्च पर मंगलवार सुबह ईडी की टीम द्वारा दंबिश दी गई है। ईडी के दर्जनों अधिकारियों द्वारा चर्चों के कागजों को खंगाला जा रहा है।

ईडी की टीम के साथ स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ के जवान भी हैं। हालंकि इस छापेमारी की कोई भी अधिकारी पुष्टी नही कर रहा है, और ना ही यह मालूम हुआ है कि टीम में कितने अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि ईडी द्वारा चर्च के अलावा मुख्य पास्टर के घर व अन्य ठिकाने पर भी छानबीन की जा रही है। इसके अलावा अमृतसर व जालंधर के कुछ चर्चों पर भी ईडी की कारवाई होने की सूचना है।

उल्लेखनीय है कि ओपन डोर चर्चे खोजेवाल पंजाब के दोआबा क्षेत्र का सबसे प्रमुख चर्च माना जाता है। एक अन्य सूत्र के अनुसार ये छापेमारियां इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई हैं किंतु अभी कोई आधिकारिक पुष्टि प्राप्त नहीं हुई है।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *