“Jai Bhim Jai Meem’s open pole” When the daughters were stopped from teasing, they attacked the “death” police arrested Faizan, Mohammad Shohil and Mohammad Salman.”
अधेड़ दलित ने बहुत मिन्नतें की पर हैवानों ने एक नहीं सुनी और पीटते रहे .……
तीन हैवान
सनातन🚩समाचार🌎 सोशल मीडिया पर ऐसी बहुत सारी वीडियो वायरल होती रहती हैं, जिनमें जय भीम जय मीम बोल बोल कर हिंदुओं के खिलाफ बहुत जबरदस्त घृणा वाले शब्द बोले जाते हैं, विशेषकर ब्राह्मण समाज के बारे में। परंतु उस समय बहुत हैरानी होती हैं जब किसी जय भीम वाले व्यक्ति पर जय भीम वाले लोग अत्याचार कर देते हैं तब इन लोगों के मुंह में दही जम जाता है, और यह कभी भी अपने जय भीम समाज की सुध नहीं लेते हैं। कभी भी अपने पीड़ित साथी के साथ खड़े नहीं होते हैं।
पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम युवक छेड़खानी कर रहे थे
इसी कड़ी में अब फिर से जय भीम वालों को बेहद परेशान कर देने वाली खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से। यहां पर एक दलित के घर में उस में मातम छा गया जब उसके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उसे पीट पीट कर मार डाला। मिली जानकारी के अनुसार इस दलित हिंदू के घर की छत पर उसकी लड़कियों से पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम युवक छेड़खानी कर रहे थे, जिन्हें रोकने के लिए उनका अधेड़ आयु का पिता छत पर गया तथा उसने अपनी बेटियों को छेड़ने वालों को ऐसा करने के लिए मना किया जिस पर उन्होंने अधेड़ दलित हिंदू की जबरदस्त पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद सारे इलाके में भारी तनाव फैल गया।
दलित हिंदु की लड़कियों से छेड़छाड़ करने लगे
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना पीलीभीत जिले के उमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बढ़ते माधवपुर की है। 16 जून को मुस्लिम समाज के लोग अपनी छत पर चढ़कर पड़ोस में रहने वाले दलित हिंदु की लड़कियों से छेड़छाड़ करने लगे। लड़कियों ने इसका विरोध किया तो वह नहीं माने। जब इस बात का पता लड़कियों के पिता को चला तो वह भी छत पर अपनी बेटियों को बचाने के लिए चले गए, और उन्होंने उन्होंने अपनी बेटियों से अश्लील बातें कहने वाले लड़कों से ऐसा न करने के लिए कहा, परंतु आरोपी नहीं माने और उन्होंने लड़कियों के पिता से बुरी तरह से मारपीट की।
मृतक के घर के बाहर इकट्ठा हुए लोग
इस मारपीट में अधेड़ आयु के राजू बुरी तरह से घायल हो गए, बाद में उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा जहां पर 18 जून को उनकी हालत अधिक बिगड़ गई और उनकी मृत्यु हो गई। इस बात की खबर जब इलाके में फैली तो लोगों में बहुत रोष फैल गया तथा लोग पीड़ित के घर पहुंचने लगे। तब स्थिति को संभालने के लिए आसपास के 3 थानों की पुलिस फोर्स को प्रशासन के द्वारा मौके पर तैनात कर दिया गया। इस सारे मामले के बारे में मृतक राजू की पत्नी राम बेटी ने अमरिया थाने में लिखित शिकायत दी है। शिकायत मिलने पर मरने वाले दलित हिंदू की हत्या के आरोप में पुलिस ने मोहम्मद शोहिल, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने इस बारे में आईपीसी की धारा 149, 302 3 (2) 5, 147 के साथ ही एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है, तथा अन्य फरार आरोपियों की अब सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस बारे में उमरिया के थानाध्यक्ष केके वर्मा ने का कहना है कि शीघ्र ही फरार हुए आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा तथा कानून के अनुसार आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी।