श्री हरिद्वार धर्मसंसद मामला – गिरफ्तारियां – सन्त समाज अडिग

सनातन🚩समाचार🌎देवभूमि उत्तराखंड के श्री हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में भाषण देने के मामले में शनिवार को दूसरी गिरफ्तार हुई। उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार रात को हिंदू धर्मगुरु यति नरसिंहानंद गिरी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली हरिद्वार पुलिस की ओर से ये गिरफ्तारी की गई है। श्री हरिद्वार में यति नरसिंहानंद गिरी जी की गिरफ्तारी के वक्त उनके समर्थकों ने जबरदस्त हंगामा भी किया है। हालांकि पुलिस ने नरसिंहानंद के समर्थकों को तितर-बितर कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद भी समर्थक थाने के पास पहुंचे।

गिरफ्तारी से पहले गिरी जी ने साढ़े 4 बजे कहा था की ” जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी जी की जमानत कैंसिल हो गई है। यह हमारी औकात है इस व्यवस्था में”

गिरफ्तारी के बाद संतों में आक्रोश फैल गया है। गिरफ्तारी से कुछ समय पहले ही धर्म संसद कोर कमेटी ने शांभवी आश्रम में बैठक करके 3 दिन से अनशन कर रहे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी और अमृतानंद जी अनशन खत्म करने को राजी हो गए थे। यह फैसला लिया गया था कि, सत्याग्रह चलता रहेगा। लेकिन पुलिस ने 17 जनवरी को सर्वानंद घाट में प्रतिकार सभा होने से पहले ही शनिवार शाम को नरसिंहानंद को गिरफ्तार कर लिया। उधर यति नरसिंहानंद गिरी की गिरफ्तारी पर धर्म संसद के अध्यक्ष प्रबोधानन्द गिरी आनंद ने कहा कि इस गिरफ्तारी से संतों के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। प्रतिकार सभा होकर रहेगी। इस अवसर पे धर्म संसद के संयोजक आनंद स्वरूप ने कहा: जिहादियों के दबाव में आकर ये सरकार संतों को गिरफ्तारी कर रही है। इसका परिणाम उसे चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

आपको बता दें कि हरिद्वार धर्मसंसद मामले में ये दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले शुक्रवार को वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया था। शनिवार को जितेंद्र की जमानत अर्जी को भी अदालत ने खारिज कर दिया था। धर्मसंसद मामले में पुलिस को 10 से अधिक लोगों की तलाश है। ऐसे में इस बात की उम्मीद अधिक है कि आने वाले दिनों में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तराखंड सरकार को कार्रवाई के बारे में 10 दिनों के भीतर एक हलफनामा देने का निर्देश दिया था। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस हरकत में आई गिरफ्तारियां होना शुरू हुई।

मौके की वीडियो

कल शाम के समय भुवा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद जी ने धरना स्थल पर पहुंच कर कहा था की अगर संत का जीवन धर्म के काम ना आया तो व्यर्थ होगा। उन्होंने जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को अन्याय पूर्ण तरीके से गिरफ्तार किए जाने का विरोध किया तथा कहा की अब संतों को अपने अशर्मो का मोह छोड़ना ही होगा। अगर जरूरत पड़ी तो में भी यहां सरवानंद घाट पर आ कर बैठ जाऊंगा। यति नरसिंहानंद गिरी जी धर्म की लड़ाई लड़ रहे हैं

यहां यह बात बहुत दिलचस्प है कि दिल्ली के शाही इमाम के खिलाफ बहुत सारे गैर जमानती वारंट कई सालों से जारी किए जा चुके हैं, परंतु उसे आज तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया वह आराम से हर जगह घूमता फिरता है। परंतु दूसरी तरफ हिंदुओं के किसी भी संत पर मात्र कोई आरोप लगने पर ही उसे तुरंत गिरफ्तार करके जेल में भेज दिया जाता है, जिनमें हिंदुओं के बहुत बड़े संत 86 साल के बुजुर्ग संत श्री आसाराम जी का नाम भी शामिल है।

बहरहाल श्री हरिद्वार धर्म संसद के मामले में यती नरसिंहानंद गिरी की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक हरिद्वार पहुंचना चालू हो गए हैं जहां पर हरिद्वार का संत समाज पहले ही उनके समर्थन में डटा हुआ है अब देखना यह होगा कि ऐसे में पुलिस और प्रशासन आगे अपना क्या रवैया अपनाता है ?

Yeti Nrisinhanand Giri (Mahamandaleshwar) arrested said this is our position in this system

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *