“Women with veils of hatred entered the pandal and attacked the idol of Shri Durga ji, people handed them over to the police.”
शोभा यात्राओं पर हमले, मंदिरों पर हमले, श्री गणेश पंडालों पर रोक और अब नवरात्रों में मां दुर्गा के पंडाल भी हैं नफराती गैंग के निशाने पर।
सनातन 🚩समाचार🌎 जिस तरह से आए दिन हिंदुओं की धार्मिक आस्था पर आक्रमण हो रहे हैं, उसके चलते अब हमेशा यह शंका बनी रहती है कि कहीं भी हिंदू अथवा हिंदुओं के आस्था के साथ कुछ भी खिलवाड़ किया जा सकता है।
बुर्के वाली 2 स्त्रियां
अब हिंदुओं की आस्था मां दुर्गा जी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया है तेलंगाना के हैदराबाद में। यहां पर श्री दुर्गा पूजा के उपलक्ष में बनाए गए पंडाल में उस समय हाहाकार मच गया जब बुर्का पहने हुए 2 स्त्रियां पंडाल में घुस गईं और उन्होंने मां दुर्गा जी की प्रतिमा पर आघात करना चालू कर दिया तथा मां की प्रतिमा को खंडित कर दिया। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार यह घटना हैदराबाद के खैरताबाद में घटी है।
पवित्र मूर्ति खंडित
यहां पर हिंदुओं के द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष में मां दुर्गा पूजा का पंडाल सजाया हुआ है। इसमें अचानक बुर्खा पहने हुए 2 स्त्रियां घुस गई और मां दुर्गा जी की मूर्ति को तोड़ने लग गईं। इनमें से एक महिला ने अपने हाथ में मिस्त्रीयों के द्वारा नट बोल्ट टाइट करने वाला स्पैनर (पाना) पकड़ा हुआ था। बुर्खा धारी महिलाओं के द्वारा पवित्र प्रतिमा को तोड़े जाते देखकर वहां पर उपस्थित लोग सकते में आ गए परंतु फिर उन्होंने लपक कर उन दोनों नकाबपोश महिलाओं को पकड़ लिया।
DCP ने दी जानकारी
पता चला है कि जब इन महिलाओं को रोका जा रहा था तब उन्होंने रोकने वालों पर भी आक्रमण किया और गाली गलौज की। इस बीच किसी ने पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काला बुर्का पहने हुए दोनों महिलाओं को अपनी हिरासत में ले लिया। इस सारे घटनाक्रम के बारे में डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया है कि आज दो मुस्लिम महिलाओं ने खैरताबाद स्थित एक पंडाल में घुसकर देवी दुर्गा माता की मूर्ति के एक हिस्से को तोड़ दिया है।
अब पुलिस करेगी कार्रवाई
इनमें से एक महिला के हाथ में स्पैनर भी देखा गया था। डीसीपी के अनुसार प्रतिमा पर हमला करने के दौरान एक व्यक्ति ने इन महिलाओं को रोकने का प्रयास किया तो उस पर भी हमला किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर उन्हें सैदाबाद पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है तथा आगे कानून के अनुसार आवश्यक बनती कार्रवाई की जाएगी।