जय श्री राम – भारत माता की जय – वन्दे मातरम – हर हर महादेव अपने घर की दीवार पे लिखा तो पहुंच गई पुलिस।

फतेहपुर: सनातन🚩समाचार🌎: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के अंतर्गत पड़ते विजयपुर में आज उस समय तनाव का माहौल पैदा हो गया जब एक व्यक्ति ने दिवाली की सफाई इत्यादि के उपरांत अपने घर की पुताई करवाई। इसके बाद जब उसने अपने घर की दीवारों पर “जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम, हर हर महादेव” लिखा तब वहां बवाल पैदा हो गया क्योंकि उसके घर की दीवार के साथ ही एक मजार बनी हुई है। मजार वालों ने इसका विरोध किया तो इस विरोध के चलते वहां पर भारी पुलिस बल पहुंच गया।

मिली जानकारी के अनुसार विजयपुर में राहुल कुमार चौधरी,(जिला प्रभारी – हिन्दू स्वाभिमान) का घर है। राहुल चौधरी के अनुसार उसके घर के बगल में उनकी ही जमीन पर एक मजार तब बना दी गई थी जब वह पैदा भी नहीं हुआ था, तथा इसके बाद वह छोटी सी दो वाई तीन की मजार को धीरे-धीरे करके बड़ा आकार दे दिया गया। इस बारे में राहुल कुमार चौधरी ने आगे बताया कि जब उनकी जमीन को कब्जा करके ही यह मजा मजार बनाई गई थी तब मैं बहुत छोटा था तथा इस अन्याय का विरोध करने में सक्षम नहीं था।

पूछने पर राहुल चौधरी ने बताया कि यह मजार मामला सन 2013 का है जब उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह की सरकार थी। तब उस सरकार के प्रभाव के चलते ही उनकी जमीन पर कब्जा करके यह बड़ी मजार बना दी गई थी। तब मैं छोटा था और मेरे पिताजी भी सक्षम नहीं थे। अब जब कि मैं बड़ा हो गया हूं मुझे अपने साथ हुआ यह अन्याय दिखने लगा है तो अब मैं कुछ कर भी नहीं सकता हूं, क्योंकि हमारी जमीन को कब्जा करके उस पर एक बड़ी मजार बनाई जा चुकी है।

मजार के लोग

ताजा घटना के बारे में राहुल कुमार चौधरी ने बताया कि दीपावली के कारण उसने अपने घर की रंगाई पुताई करवाई है। उसके बाद उसने अपने घर की दीवारों पर “जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम, हर हर महादेव” इत्यादि लिखा”। यह सब लिखने के कारण उसके घर के साथ ही बनी हुई मजार के लोग विरोध पर उतर आए और मुझे रोकने लगे। इस बीच वहां पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। राहुल चौधरी के अनुसार उसके घर के दो रास्ते हैं। एक मुख्य सड़क की ओर और एक साइड में है जो हमे मिली एक वीडियो में स्पष्ट दिखाई भी दे रहा है।

मौके की बनी वीडियो

राहुल चौधरी के अनुसार उनके घर के एक तरफ लगती दीवार के आगे मजार वालों ने एक चबूतरा बना दिया है, और अब वह लोग मेरे घर के उस हिस्से को कब्जाने की नियत से मुझे अपने घर की दीवार पर मेरे धर्म के चिन्ह, वाक्य और देश भक्ति की बातें लिखने से मना कर रहे हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार वहां पहुंची पुलिस ने पहले तो राहुल चौधरी को काफी धमकाया, जैसा कि राहुल चौधरी ने खुद बताया है। उसके बाद जब राहुल चौधरी ने BJP की स्थानीय सांसद साध्वी निरंजन ज्योति जी को अपनी पीड़ा बताइए तो भाजपा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति जी ने पुलिस से बात की। जिसके बाद पुलिस साधारण पूछताछ करके वापस लौट गई।

जय श्री राम इत्यादी

राहुल चौधरी का आरोप है कि इससे पहले मजार वाले लोग पुलिस को पैसे देकर आए थे ताकि वह मुझे गिरफ्तार कर सकें, परंतु सत्य और धर्म मेरे साथ होने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। सनातन समाचार ने इस बारे में जब स्थानीय चौकी इंचार्ज से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे पास शिकायत आई थी कि कोई व्यक्ति मजार के साथ वाली दीवार दीवार के ऊपर जय श्री राम इत्यादि लिख रहा है जिसका मजार वाले लोग विरोध कर रहे थे। हमने वहां पर जाकर दोनों पक्षों से बात की तथा दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के लिए कहा, जिस पर दोनों पक्ष राजी हो गए उन्होंने आगे बताया कि अब मजार के लोगों को उसके साथ लगती दीवार पर जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम इत्यादि लिखने पर कोई एतराज नहीं है।

बहरहाल खबर लिखे जाने तक वहां पर पूरी तरह शांति है।

When “Jai Shri Ram” was written on the wall of his house, there was a ruckus, the police reached, what is the matter……

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *