👆बटन टच करके खबर शेयर करें👆
“Threats to kill a Hindu woman, obscene abuses, he was running and chasing her but when the police caught him, Ataur Rahman came out of the police station swinging on his shoulders.”
योगी बाबा की पुलिस अक्सर बहुत तेजी से और बेहद तेज एक्शन लेती है।
सनातन🚩समाचार🌎 वो शैतान भाग भाग कर महिला का पीछा कर रहा था, अश्लीलता भरी गालियां दे रहा था, उछल उछल उछल कर मार देने की धमकियां दे रहा था। परंतु जब पुलिस ने उसे दबोच कर उससे दबा के पूछ ताछ की तो थाने से बाहर चल कर नहीं बल्कि पुलिस वालों के कंधों पे झूलता हुआ बाहर आया।
विवरण ………
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में रहने वाली एक हिंदू महिला उसे समय हक्की बाकी रह गई जब एक जालीदार टोपी वाला व्यक्ति जिसने इस्लामिक पोशाक पहनी हुई थी। वह उसका पीछा करने लगा। अपना पीछा किया जाते देखकर जब महिला तेजी से चलने लगी अब वह शैतान व्यक्ति भी बहुत तेजी से चलकर उसके पास पहुंच गया। वह उस महिला के साथ अश्लीलता भरी बातें करने का प्रयास करने लगा।
इस पर महिला ने उसे ऐसा न करने के लिए कहा तो उसके बाद वह एकाएक भड़क गया और महिला को गंदी-गंदी गालियां देने लगा। तब महिला ने फिर से उसे तेज आवाज में ऐसा न करने के लिए कहा तो वह उस अकेली महिला को मार देने की धमकियां भी देने लगा।
महिला के साथ हुए इस दुर्व्यवहार की शिकायत उसके पति ने पुलिस के पास की है। जिसमें उसने बताया है कि वह एक फैक्ट्री में काम करता है। 8 जून, 2024 को पीड़िता के पति ने पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता के पति ने कहा है की आज शनिवार को उनकी पत्नी सुबह लगभग 5:30 बजे दूध लेने घर से गई थीं। तभी पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति वहाँ पहुँच गया। उसने अकेली महिला को जबरन रोक लिया।
जब वह वहशी उस महिला से अभद्रता करने लगा। जब मेहिलाबने उसका विरोध किया तो वह जालीदार टोपी पहने हुए व्यक्ति विरोध करने पर महिला को जान से मार डालने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करने लगा। इस पर जब पीड़िता ने घबरा कर शोर मचाया तो इस्लामिक पोशाक वाला आदमी उसे धमकाते हुए वहां से फरार हो गया। शिकायत करने वालें महिला के पति ने उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
शिकायत मिलनेवके उपरांत पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 341, 323, 504 और 506 के तहत FIR दर्ज कर ली। इसके बाद जब पुलिस ने मामले की जाँच की तो पता चला की ये कांड अताउर्रहमान नाम के एक व्यक्ति ने किया है। पता चला है की अताउर्रहमान भी गजरौला का ही रहने वाला है। दरअसल पुलिस के हाथ वो वीडियो लग गया जिसमें अताउर्रहमान महिला की तरफ तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहा है।
भली प्रकार जांच करने के बाद पुलिस ने अताउर्रहमान को दबोच लिया। बता दें किनयह मामला अमरोहा जिले के कोतवाली गजरौला क्षेत्र का है। गिरफ्तारी के बाद जब पूछ ताछ के बाद अताउर्रहमान को पुलिस थाने से बाहर ला रही थीं, उस समय का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। महिला की तरफ तेजी से जाना वाला अताउर्रहमान इस वीडियो में पुलिस वालों के कंधों पर लटकता हुआ और झूलता हुआ बाहर आ रहा है।