सारे देश मे धड़ल्ले से सरेआम करवाये जा रहे धर्मपरिवर्तन के खिलाफ अब लोग हो रहे हैं लामबंद।
छत्तीसगढ़: मिली जानकारी जे अनुसार प्रदेश के दुर्ग में एक गांव वालों ने ईसाईयों के 45 से अधिक लोगों को उस समय बंधक बना लिया जब वो कथित रूप से लालच देकर धर्मपरिवर्तन करवाने के इरादे से धमधा ब्लॉक के ओटेबंद गाँव पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इनमें महिलाएं भी थीं। यह लोग गक्त रविवार 17 अक्टूबर 202 को देर रात लालच देकर धर्मांतरण के इरादे से धमधा ब्लॉक के ओटेबंद गाँव पहुँचे थे। इनपर लालच दे कर धर्मांतरण करवाये जाने का आरोप स्थानीय गांव वालों ने लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर सहित कई स्थानों से पहुँचे पुरुष और महिलाओं ने गाँव के भाटपारा इलाके में स्पेशल प्रेयर मीट का आयोजन किया था।
जबरन धर्मांतरण
जैसे ही ग्रामीणों को इस आयोजन का पता चला तो वे तुरंत इकट्ठा हो गए। जब गाँव के लोगों ने उनसे आने की वजह पूछी तो वे इधर-उधर की बातें करने लगे। उनकी बातों से जब गाँव के लोग संतुष्ट नहीं हुए तो उन सभी को गांव वालों द्वारा कम्युनिटी हॉल में बंद कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से राज्य में जबरन धर्मांतरण एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। दिन-प्रतिदिन यह समस्या गंभीर होती जा रही है। आरोप है कि ईसाई मिशनरी राज्य के आदिवासी क्षेत्रों सहित शहरों में भी बड़े पैमाने पर लोभ-लालच से धर्मांतरण करा रही हैं।
दक्षिणपंथी
हर रविवार को प्रार्थना सभा और धर्मांतरण के आरोपों को लेकर किसी न किसी जिले में मारपीट अथवा तनाव होना अब आम हो चला है। पिछले दिनों राजधानी रायपुर में पुलिस ने पादरी हरीश साहू को भटगाँव इलाके में जबरन धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत मिलने के बाद हिरासत में लिया था। मामले सामने आने के बाद कुछ दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े लोग भी थाने पहुँच गए। इसके बाद थाने में काफी बवाल हुआ और मारपीट भी हुई। कथित तौर पर नाराज लोगों ने पादरी की जूतों से पिटाई कर दी।
विश्व हिंदू परिषद
बहरहाल इस मामले में मिली रिपोर्ट के अनुसार ओटेबंद गाँव में ईसाई समूह के पहुँचने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने इन्हें बंधक बना लिया। घटना की खबर मिलने पर नंदिनी पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और बंधक बनाए गए लोगों को अपने साथ ले गई। पुलिस ने इनके पास से धार्मिक किताबों सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। इस बीच बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद और शिवसेना के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पहुँच गए। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर धर्मांतरण के लिए पहुँचे लोगों को हिरासत में ले लिया तथा 2 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। वहाँ मौजूद बीजेपी, वीएचपी कार्यकर्ताओं ने रोष स्वरूप स्थानीय विधायक का पुतला भी फूंका।
लालच
नंदिनी टीआई लक्ष्मण कुमेटी ने बताया कि सभी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। अब पुलिस द्वारा सारे मामले की जाँच की जा रही है। वहीं अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सांवलाराम डहरे का आरोप है कि कॉन्ग्रेस सरकार के संरक्षण में अनुसूचित जातियों वाले इलाकों में हिंदुओं का धर्मांतरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भोले-भाले गरीबों को लालच लेकर धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जा रहा है। अब इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दूसरी तरफ राज्यपाल अनुसूईया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख कर जबरन धर्मांतरण करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। राज्यपाल ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी।
कानूनी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि धर्मांतरण का तो अपने आप में कानून बना है और धर्मांतरण किया हुआ व्यक्ति किसी को भी जबरन धर्मांतरित नहीं करा सकता। ऐसा करना कानूनन अपराध है। अगर कोई इस तरह की शिकायत आती है, कोई लालच, प्रलोभन देकर जबरन धर्मांतरण करवा रहा है तो निश्चित रूप से उसके ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। समय-समय पर कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मुझसे मिलते राबे और मुझसे कार्रवाई की माँग करते रहे हैं। इस बारे में मैंने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है। इसी राज्य के कबीरधाम जिले के एक गाँव में धर्मांतरण कराने से गुस्साई कगभग 100 से अधिक लोगों की भीड़ ने पादरी के घर में घुसकर कथित तौर पर उसे और उसके परिवार को पीटा था।
आदिवासी
इस दौरान भीड़ ने आदिवासी क्षेत्रों में ईसाई मिशनरियों के धर्मांतरण के खिलाफ नारे भी लगाए थे। अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने प्रदेश में धर्मांतरण के मामले में राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपा था। वहीं छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने सभी थाना प्रभारियों को आदिवासी इलाकों में ईसाई मिशनरियों और धर्मांतरित आदिवासियों की गतिविधियों पर नजर रखने के सख्त निर्देश दिए थे।
The villagers made the Christians who had come to convert, and the Governor of Chhattisgarh sent this letter to the CM.