The post mortem report of Rupesh Pandey is horrifying then it is clear from the fragmented Hanuman ji idol that there is a mini Pakistan here too.”

एक ही इलाके में हो रही ऐसी घटनाएं बड़े खतरे का संकेत हैं।

सनातन🚩समाचार🌎 रुपेश पांडेय की हत्या किस निर्ममता से की गई थी, इसका खुलासा तब हुआ जब उसकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि मृतक रितेश पांडे के शरीर के हर हिस्से के ऊपर चोट की गई थी, यानी उसके सारे शरीर पर चोटों के निशान थे। जिससे इस बात की पुष्टि हुई है कि रुपेश पांडे को बुरी तरह से बहुत सारे लोगों ने पीटा था, जिस कारण उसकी मौत हो गई थी। बता दें कि झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही थाना के दुलमाहा गाँव में एक भीड़ ने 6 फरवरी 2022 को उसकी हत्या कर दी थी।

कुछ दिन पहले इस मामले में न्याय की माँग करते हुए कैंडल मार्च निकालने वालों पर FIR भी की गई थी। उसके बाद रुपेश के परिजनों से मिलने जा रहे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को भी एयरपोर्ट पर ही रोक दिया था। तथा अब उसकी अंतिम शोक सभा में शामिल होने जा रहे बीजेपी नेताओं को भी रोक दिया है। बता दें कि मृतक का पीड़ित परिवार न्याय के लिए धरने पर बैठा हुआ है। उधर झारखंड पुलिस ने इसे मॉब लिंचिंग मानने से सप्ष्ट इनकार किया है।

मृतक रूपेश पांडे की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से पता चलता है कि चोट की वजह से खून के थक्के जम गए और इंटरनल ऑर्गन फेल हो गए थे। आँख, कान, छाती, पेट, पैर सहित पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। मजबूत और भारी सामान से उसपर हमला किया गया था। धारदार हथियार से हमला हुआ। गला दबाने की कोशिश की गई। कान, गले और छाती के निचले हिस्से में घाव थे। पोस्टमार्टम हत्या के अगले दिन 7 फरवरी को हुआ था।

ये खौफनाक घटना झारखंड के हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र की है। इस बारे में मृतक के चाचा अनिल कुमार पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि रूपेश शाम के 5 बजे दुकान पर बैठा था, तभी उसके कुछ दोस्तों ने उसे सरस्वती पूजा विसर्जन में शामिल होने के लिए बुलाया। ये घटना 5 फरवरी 2022 की है। इसमें बताया गया है कि कैसे असलम अंसारी उर्फ़ पप्पू मियाँ के नेतृत्व में मौजूद मुस्लिम भीड़ ने उनके भतीजे को पकड़ कर पीटा।

इसमें लिखा है, “भीड़ ने मेरे भतीजे के सीने पर चढ़ कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने देखा कि भीड़ मेरे भतीजे की छाती पर चढ़ कर उसे लगातार पीट रहे थे। ये एक मॉब लिंचिंग है। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के चाचा ने यह भी बताया है कि इस मॉब लिंचिंग में कई महिलाएँ भी शामिल थीं।

इस मामले में आरोपियों के नाम हैं– मोहम्मद आशिक, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद इरफ़ान, मोहम्मद सलमान उर्फ़ भाले, मोहम्मद छोटे, मोहम्मद इस्तेखार, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद हसन, मोहम्मद अनीस और मोहम्मद नौशाद,असलम अंसारी, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद गुफरान, मोहम्मद चाँद, मोहम्मद ओसामा, मोहम्मद एहताम, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद शाहबाज, रब्बानी मियाँ, मोहम्मद आशिक, मोहम्मद जाशिद,

इसी इलाके में लगातार दूसरा मामला…….

झारखंड के हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र में पिछले दिनों रुपेश पांडे की मॉब लिंचिंग करके की गई हत्या के बाद अब इसी इलाके में 12 फरवरी को एक मंदिर में पत्थर मारकर हनुमान जी की मूर्ति खंडित कर दी गई है। इस मामले में मूर्ति तोड़ने वाले शफी अहमद नाम के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति ने हजारीबाग में पत्थर से हमला करके हनुमान जी की मूर्ति को खंडित किया है।

हजारीबाग के SP मनोज रतन ने इस घटना का खुलासा करते हुए कहा है की 12 फरवरी 2022 को बरही थाना क्षेत्र में तिलैया रोड पर स्थित एक मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया था। उस मामले में पकड़े गए शफी अहमद नाम के व्यक्ति ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पवित्र मूर्ति तोड़ने वाले शफी अहमद नाम के व्यक्ति की आयु 20 वर्ष बताई जा रही है।

इस पवित्र मूर्ति को तोड़े जाने के पीछे और लोगों के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है, परंतु मूर्ति को अकेले शफी अहमद ने तोड़ा था। ऐसा माना जा रहा है कि शफी अहमद को इस कुकृत्य के लिए अवश्य ही उकसाया गया था, क्योंकि पिछले दिनों इसी क्षेत्र में रुपेश पांडे की भी हत्या की जा चुकी है। शंका जताई जा रही है की उसी क्रूरता की कड़ी में यह कुकृत्य भी किया गया होगा। बहरहाल रितेश पांडे और मूर्ति तोड़े जाने की घटना की भी गहराई से जांच चल रही है। आशा की जानी चाहिए कि बहुत जल्दी ही सब कुछ सामने आ जाएगा।

परंतु इस सब से यह सवाल तो पैदा होते ही हैं कि क्या इस इलाके में वाकई में एक मिनी पाकिस्तान बन चुका है ? क्योंकि पहले सामूहिक रूप से सरस्वती मूर्ति के विसर्जन किए जाने की यात्रा पर आक्रमण के बाद पीट-पीटकर किसी व्यक्ति को मार देना और फिर उसी इलाके में हिंदुओं की आस्था पवित्र हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर देना, ये अपने आप में एक बहुत बड़ा और भयंकर संकेत हैं।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *