The police chased away the Muslim crowd by beating them with sticks, know what is the matter?”

अब सड़क घेर कर नमाज पढ़ना कारण नहीं बना बल्कि सामने आया हलीम का मामला

सनातन🚩समाचार🌎 अभी हाल ही में दिल्ली में सड़क पर नमाज पढ़ने के कारण एक SI मनोज तोमर द्वारा नमाजियों पे बल प्रयोग करने का प्रयास किया था जिसका उन्हें भुगतना भी पड़ा था और सस्पेंड कर दिया गया था, हालांकि अब लोग खुल कर उनके समर्थन में सामने आ गए हैं और उनके समर्थन में दिल्ली पुलिस के मुख्यालय के आगे प्रदर्शन करने लगे हैं।

अब फिर से पुलिस के द्वारा रमजान का महीना चालू होते ही मुस्लिम समाज की भारी भीड़ पे लाठीचार्ज करके उन्हें मौके से खदेड़ दिया। घटना हैदराबाद की है जहां एक होटल/रेस्टोरेंट के बाहर सैंकड़ों की भीड़ हलीम खाने के लिए पहुँची। पता चला है कि इस होटल/रेस्टोरेंट ने रमजान पर लोगों को अपने यहाँ फ्री हलीम का ऑफर दिया था।

इस रेस्टोरेंट की घोषणा के बाद इसके बाद उनके होटल/रेस्टोरेंट के बाहर फ्री में हलीम लेने की चाह में इतनी अधिक भीड़ इकट्ठा कि उसे काबू करना मुश्किल हो गया। हालात इस कदर बिगड़ गए कि पुलिस को वहाँ पहुंच कर भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा, तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आई।

मिली और जानकारी के अनुसार इस सारे मामले में मालकपेट इंस्पेक्टर यू श्रीनिवास ने ट्रैफिक की आवाजाही में व्यवधान डालने के आरोप में होटल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर यू श्रीनिवास ने इस बारे में बताया है कि इस होटल/रेस्टोरेंट मैनेजमेंट ने पहले से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी कि होटल/रेस्टोरेंट कुछ फ्री में देने का ऑफर दे रहा है।

उन्होंने इस संबंध में पहले प्रशासन से कोई परमिशन भी नहीं ली थी। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि इस मामले में डिस्टरबेंस बढ़ाने के लिए और यातायात बाधित करने के लिए रेस्टोरेंट पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानिए की आखिरी क्या होता है हलीम ??

हलीम मांस (चिकन, मटन या बीफ), दाल, घी, पीसा हुआ गेहूं, हल्दी और अदरक-लहसुन से बना एक पेस्ट जैसा होता है, जिसमें काली मिर्च, जीरा, इलायची, दालचीनी, केसर, गुड़  और लौंग आदि मसाले और सूखे मेवे काजू, पिस्ता, बादाम और अंजीर सभी को मिक्स किया जाता है। इसे खाते समय ऊपर से घी डाला जाता है। हलीम एक फेमस अरबी डिश है, जिसको हरेस भी कहा जाता है।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *