“Spit rot incident at Haji Maqbool Tahir Dhaba, angry people went to the police station.”
ना जाने क्या सकून मिलता है इनको जो ये लोगों को थूक कर रोटियां खिलाते हैं।1
सनातन🚩समाचार🌎 विकृत मानसिकता की खबरें अब लगातार सामने आती रहती हैं। जिससे पता चलता है कि समाज के कुछ लोग बुरी तरह से किसी ना किसी घृणा की विचारधारा से अवश्य ही ग्रसित हैं, जो वह लोग ऐसे ऐसे घृणित काम करते रहते हैं जिनका इंसानियत से कोई भी लेना-देना नहीं होता है।
अब इसी प्रकार की फिर से एक घटना घट गई है उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में। दरअसल यहां पर एक ढाबे में तंदूर पर रोटियां बनाते हुए एक युवक ने थूक थूक कर रोटियां बनाई हैं जिन्हें लोगों को खिला दिया गया है। सर पर टोपी लगाए हुए रोटियां पर थूकने वाले के बारे में पता चलने पर हिंदू जागरण मंच ने इस युवक के खिलाफ 17 दिसंबर 2023 को थाने में जाकर शिकायत दे दी है।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार जब रोटियां पर थूक कर रोटी बनाने वाला युवक अपने घृणित काम को अंजाम दे रहा था तभी किसी ने उसकी वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वायरल वीडियो 38 सेकंड की है। पता चला है कि मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक में मकबूल ताहरी के ढाबे में इस गंदे काम को अंजाम दिया गया है। वायरल हुई वीडियो में दिखने वाले युवक ने काली टीशर्ट और काली टोपी पहनी हुई है।
मुजफ्फरनगर थाना में दी गई शिकायत में हिंदू जागरण मंच ने कहा है कि मीनाक्षी चौक पर मकबूल ताहरी नाम की खान-पान की दुकान है। इस होटल पर रोटी बना रहा लड़का रोटी पर थूक कर उसे तंदूर में डाल रहा है। शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा है कि उसने सोशल मीडिया पर थूक कर रोटी बनाने वाली वीडियो देखी है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया गया है कि होटल के मालिक और उसके कर्मचारियों के द्वारा समाज में द्वेष फैलाने के इरादे से यह घिनौना काम जानबूझकर किया गया है।
मिनाक्षी चौक मुज़फ्फरनगर में मक़बूल तहारी वालो के यहाँ थूक मिलाकर रोटी दी जा रही हैं… इसको हलाल कहते हैं शायद प्रशाशन ध्यान दें #halalfood #YogiAdityanath @IPSVineet @Uppolice @myogiadityanath #muzaffarnagar #maqboolbiryaniwale #viratkohlifan #icccwc pic.twitter.com/qP70AJPV51
— Adv. Shubham Bhardwaj (@shubham4885) December 16, 2023
शिकायतकर्ता ने कहा है की रोटियों पर थूक कर रोटी बनाने वाले की हरकत से उसकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त होटल में प्रत्येक समाज के लोग खाना खाने आते हैं। शिकायत में मांग की गई है की रोटी पर थूकने वाले के साथ-साथ होटल के मालिक पर भी कार्रवाई की जाए। उधर मुजफ्फरनगर पुलिस का कहना है कि मामले का संज्ञान लेकर इस बारे में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है तथा सही तथ्य सामने आने पर इस बारे में कानून के अनुसार बनती कार्रवाई की जाएगी।