Spit rot incident at Haji Maqbool Tahir Dhaba, angry people went to the police station.”

ना जाने क्या सकून मिलता है इनको जो ये लोगों को थूक कर रोटियां खिलाते हैं।1

सनातन🚩समाचार🌎 विकृत मानसिकता की खबरें अब लगातार सामने आती रहती हैं। जिससे पता चलता है कि समाज के कुछ लोग बुरी तरह से किसी ना किसी घृणा की विचारधारा से अवश्य ही   ग्रसित हैं, जो वह लोग ऐसे ऐसे घृणित काम करते रहते हैं जिनका इंसानियत से कोई भी लेना-देना नहीं होता है।

अब इसी प्रकार की फिर से एक घटना घट गई है उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में। दरअसल यहां पर एक ढाबे में तंदूर पर रोटियां बनाते हुए एक युवक ने थूक थूक कर रोटियां बनाई हैं जिन्हें लोगों को खिला दिया गया है। सर पर टोपी लगाए हुए रोटियां पर थूकने वाले के बारे में पता चलने पर हिंदू जागरण मंच ने इस युवक के खिलाफ 17 दिसंबर 2023 को थाने में जाकर शिकायत दे दी है।

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार जब रोटियां पर थूक कर रोटी बनाने वाला युवक अपने घृणित काम को अंजाम दे रहा था तभी किसी ने उसकी वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वायरल वीडियो 38 सेकंड की है। पता चला है कि  मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक में मकबूल ताहरी के ढाबे में इस गंदे  काम को अंजाम दिया गया है। वायरल हुई वीडियो में दिखने वाले  युवक ने काली टीशर्ट और काली टोपी पहनी हुई है।

मुजफ्फरनगर थाना में दी गई शिकायत में हिंदू जागरण मंच ने कहा है कि मीनाक्षी चौक पर मकबूल ताहरी नाम की खान-पान की दुकान है। इस होटल पर रोटी बना रहा लड़का रोटी पर थूक कर उसे तंदूर में डाल रहा है। शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा है कि उसने सोशल मीडिया पर थूक कर रोटी बनाने वाली वीडियो देखी है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया गया है कि होटल के मालिक और उसके कर्मचारियों के द्वारा समाज में द्वेष फैलाने के इरादे से यह घिनौना काम जानबूझकर किया गया है।

शिकायतकर्ता ने कहा है की रोटियों पर थूक कर रोटी बनाने वाले की हरकत से उसकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त होटल में प्रत्येक समाज के लोग खाना खाने आते हैं। शिकायत में मांग की गई है की रोटी पर थूकने वाले के साथ-साथ होटल के मालिक पर भी कार्रवाई की जाए। उधर मुजफ्फरनगर पुलिस का कहना है कि मामले का संज्ञान लेकर इस बारे में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है तथा सही तथ्य सामने आने पर इस बारे में कानून के अनुसार बनती कार्रवाई की जाएगी।

बेशक पुलिस के द्वारा इस मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी किंतु यहां पर बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि आखिर ऐसी मानसिकता इन लोगों में कहां से आती है ? जो यह लोग इस प्रकार के बहुत सारे घिनौना काम लगातार कर रहे हैं।

  1. ↩︎

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *