“Rigged under the guise of burqa, police caught Ammi and daughter and Tariq Khan“
पहले ही कहा था खेला होगा और अब हो रहा खेला।
सनातन🚩समाचार🌎 नेता जी ने तो पहले ही कह दिया था कि अब उत्तर प्रदेश में भी खेला होगा और वास्तव में अब उत्तर प्रदेश में खेला हो रहा है। यूपी चुनाव का पहला चरण तो शांतिपूर्ण रहा लेकिन दूसरे चरण के चुनाव में कुछ ऐसी बातें सामने आ रही हैं जो आश्चर्य में डालने वाली हैं, क्योंकि यहां बुर्के की आड़ में वास्तव में खेला हो रहा है। यह घटना घटी है आजम खान के इलाके रामपुर में। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान पूर्ण हो गया है इसके साथ ही अब और 5 चरणों में चुनाव होने बाकी हैं।
बता दें कि आजम खान के क्षेत्र में फर्जी वोट डालने के आरोप में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों में से 4 महिलाएं हैं और दो पुरुष हैं। यहां के रजा डिग्री कॉलेज में जो दो महिलाएं पकड़ी गई हैं यह दोनों मां बेटी हैं, और इन दोनों ने बुर्का पहना हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने पहले ही किसी और के नाम का वोट खुद डाल दिया था और फिर अन्य महिलाओं के नाम पर भी वोट डालने का प्रयास कर रही थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार की गई महिलाओं के खिलाफ बनती कार्रवाई करके उन्हें जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है, हालांकि प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रहा है कि वह फर्जी मतदान ना करें परंतु फिर भी कुछ लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं।
इस कारण एक बार फिर से प्रशासन ने लोगों से फर्जी मतदान न करने की अपील की है और चेतावनी दी है कि पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदर ने 2 महिलाओं के पकड़े जाने की पुष्टि की है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के अनुसार रजा डिग्री कॉलेज में दो महिलाएं फर्जी वोट डालने पहुंची थी इन महिलाओं के पास मुस्कान और रानी नाम के दो वोटर आईडी कार्ड थे। रानी के नाम से मतदाता पर्ची थी उन्होंने अपना वोट दूसरे बूथ में डाल दिया था और फिर अपना आई कार्ड देकर अपनी बेटी को क्लेम कर रही थी कि यह मेरी बेटी है तथा उसके नाम से भी वोट डलवाने का प्रयास कर रही थी।
इस हो रही धांधली के सामने आने के बाद यहां का माहौल गरमा गया है तथा लोग यह अनुमान लगा रहे हैं की जैसी घोषणा की गई थी कि खेला होगा तो अब कहीं बुर्के की आड़ में ही ये खेला तो नहीं हो रहा ? उधर बीजेपी ने भी इस मामले पर मतदान केंद्रों पर बुर्का पहने महिलाओं द्वारा फर्जी मतदान की सुविधा देने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से अनुरोध किया है कि बुर्का पहन कर आने वाली महिलाओं की पहचान महिला पुलिस कांस्टेबल के द्वारा करवाई जाए ताकि यह धांधली या बंद हो। जिलाधिकारी ने इस बारे में कहा है कि पुलिस और पीठासीन ने इसकी जांच की है और हमें इस बारे में जानकारी दे दी है। पकड़ी गई दोनों स्त्रियां फर्जी वोट डाल रही थीं, जिनमें से एक स्त्री फर्जी वोट डाल चुकी थी और दूसरी फर्जी वोट डालने का प्रयास कर रही थी।
इन दोनों पर मुकदमा दर्ज करके इन्हें जेल भेजा जाएगा। उधर बीजेपी के महासचिव जेपीएस राठौर ने आयोग को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि तब तक चुनाव प्रक्रिया रोक दी जाए जब तक बुर्के में मतदान करने आने वाली महिलाओं की पहचान सत्यापित करने की उचित व्यवस्था नहीं हो जाती। बता दें कि इस चरण में जिन जिन क्षेत्रों में मतदान हुआ है उनमें मुस्लिम आबादी काफी अधिक है। यहां से समाजवाद पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान जेल में से अपने गढ़ रामपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि आजम खान फरवरी 2020 से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में जेल में बंद हैं।
इसिके साथ एक तारिक खान नाम का संदिग्ध व्यक्ति भी पकड़ा गया है जो कथित रूप से फर्जी वोट डालने का प्रयास कर रहा था।