👆 बटन टच करके खबर शेयर करें👆
“Nuh-Brijmandal-Mewat: Despite that terrible attack on Hindus, the Yatra will take place this time also, saints started arriving.”
सनातन🚩समाचार🌎इस बात की पूरी संभावना है की पिछले वर्ष पवित्र यात्रा पर हुए भयानक हमले को हिंदू भूल चुके होंगे क्योंकि हिंदुओं को भूल जाने की आदत है परंतु जिन्होंने याद रखा है वो इस वर्ष भी मेवात की उस धार्मिक यात्रा में अवश्य जायेंगे।
हर वर्ष की तरह इस बार भी सावन माह में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जा रही है। ये यात्रा 22 जुलाई, 2024 को चलेगी। हमेशा की तरह इस बार भी हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों के अलावा कई अन्य साधु-संत यात्रा भी इस पवित्र शामिल होंगे। बता दें की वर्ष 2023 की इस यात्रा को मेवात क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने योजना बद्ध तरीके से घेर कर भयानक हमला कर दिया था। तब इस हिंसा में आधिकारिक रूप से 6 हिंदुओं की जान चली गई थी जबकि हिंदू संगठन के द्वारा मौतों की संख्या अधिक बताई गई थी।
इसके साथ ही युवा हिंदू लड़कियों के अपहरण और बलात्कारो की खबरें चल रहीं थीं। बता दें की इस यात्रा में श्री हरिद्वार से गंगाजल ला कर हरियाणा के नूहं, पुन्हाना और फ़िरोज़पुर झिरका के मंदिरों में शिव जी का अभिषेक किया जाता है। हिन्दू संगठनों द्वारा इस साल फिर से यात्रा निकालने की घोषणा के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। बजरंग दल हरियाणा के प्रान्त विद्यार्थी प्रमुख ललित बजरंगी ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि इस वर्ष की बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा 22 जुलाई को होने जा रही है।
बजरंग दल द्वारा ने यात्रा के विवरण का एक पोस्टर भी जारी किया है। इस पोस्टर के अनुसार यह यात्रा 1 दिन की होगी जो की 22 जुलाई दिन सोमवार को निकाली जायेगी। इस यात्रा के दौरान महाभारतकालीन नल्हड़ शिव मंदिर, फ़िरोज़पुर झिरका के झीर महादेव मंदिर और पुन्हाना के राधा कृष्ण शृंगार मंदिर में भगवन नाथ का जलाभिषेक किया जाएग।
बृजमंडल यात्रा के बारे में जारी किए गए पोस्टर में सभी साधु-संतों को निवेदक बताते हुए इस यात्रा में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने की अपील की गई है। ललित बजरंगी ने आगे बताया कि यात्रा के लिए प्रवास शुरू हो चुके हैं। साधु संत भी अलग-अलग प्रांतों से पहुँचने लगे हैं। एक अन्य जानकारी के अनुसार अग्रवाल महासभा नूंह के जिलाध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया है कि सावन के पहले दिन यानी 22 जुलाई को होने वाली इस यात्रा की तैयारियाँ शुरू कर दी गईं हैं।
जगजाहिर है की वर्ष 2023 में नूहं में बृजमंडल यात्रा के दौरान मुस्लिम भीड़ ने श्रद्धालुओं पर घेर कर हमला किया गया था। तब हमलावरों ने लाठी-डंडों के साथ साथ धारदार घातक हथियारों का भी प्रयोग किया था। उस हमले में श्रद्धालुओं के साथ साथ पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया गया था। पहाड़ों की ओट में छिप कर गोलियाँ बरसा रहे हमलावरों ने नल्हड के प्राचीन शिव मंदिर में घुसने की भी कोशिश की थी।
कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था। तब महिलाओं को विशेष तौर पर निशाना बनाया गया था। उस समय हिंसक भीड़ ने गाँवों में घुस कर भी तांडव मचाया था। उन्मादी भीड़ ने शिव मंदिर से लेकर बच्चों के गुरुकुल तक पर हमला कर दिया था।