“Mera Rang De Basanti Chola on Hindu New Year, peaceful rally, then suddenly the crowd came out of the madrasa and.”
बड़ा सवाल : आखिर वो कौनसी मानसिकता है जिसके चलते हिंदुओं के त्योहारों पर हमले हो रहे हैं ?
सनातन 🚩समाचार🌎 हिंदुओं के त्योहारों पर हो रहे हमले इसी सिलसिलेवार कड़ी में नव वर्ष के उपलक्ष में शांतिपूर्वक रैली निकाल रहे हिंदुओं में उस समय अचानक से भगदड़ मच गई जब नजदीक के एक मदरसे से भारी भीड़ निकल आई और बाइक रैली पर पत्थरबाजी चालू कर दी।
विवरण ……….
घटना राजस्थान के जयपुर के जमवारामगढ़ की है। यहां पर 26 मार्च 2030 को हिंदुओं के द्वारा नव वर्ष और नवरात्रों के उपलक्ष में एक बाइक रैली निकाली जा रही थी। जिस पर रायसर इलाके के ताला गांव में मदरसे से निकली मजहबी भीड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में टोपियां पहने हुए लोगों ने बाइक रैली पर जमकर पत्थर बरसाए। अचानक हुए इस हमले से रैली में अफरा-तफरी मच गई।
हिंदू नव वर्ष की रैली पर मदरसे से निकली भीड़ का हमला। pic.twitter.com/2w5S9RGX6T
— सनातन🚩समाचार🌎 (@Ashwani83281423) March 27, 2023
मौके पर मौजूद थोड़े से पुलिसकर्मियों ने हालात संभालने का प्रयास किया किंतु जब मदरसे से निकले लोग अधिक उग्र होते गए तो हालात से निपटने के लिए मौके पर अतिरिक्त फोर्स बुला ली गई। बता दें की यह रैली बहुत शांतिपूर्वक चल रही थी और इसमें देशभक्ति का एक गाना “मेरा रंग दे बसंती चोला” चलाया जा रहा था। शायद इसी से नाराज होकर मजहबी नारों के साथ मदरसे से निकली भीड़ मेरा रंग दे बसंती चोला वालों पर टूट पड़ी। हमेशा की तरह यहां भी एक वही चीज देखने को मिली की पत्थरबाजी करने वालों में बच्चे भी शामिल थे।
घटना के बाद इलाके में तनाव का वातावरण है किंतु पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है। रैली में मौजूद साधु राम जाट ने रायसर थाने में जाकर हिंदुओं की धार्मिक और राष्ट्रभक्ति की रैली पर पथराव करने के बारे में मामला दर्ज करवा दिया है। उधर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रैली पर हमला करने वाली भीड़ में से 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की हिंदुओं के द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में यह रैली हर वर्ष निकाली जाती है।
हिंदुओं की शोभायात्राओं, धार्मिक आयोजनों और रैलियों पर समुदाय विशेष के द्वारा पथराव की घटनाओं में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।