“Mahashivaratri: Toran gate could not be tolerated, uprooted and thrown away, when protested, stones were pelted from the mosque, 12 injured.”
जब हिंदुओं के सभी त्योहारों पर हमले होते हैं तो महाशिवरात्रि भी खाली क्यों जाए ?
सनातन 🚩समाचार🌎 यह एक दुखद और अकाट्य सत्य है कि जहां जहां पर भी हिंदुओं की जनसंख्या कम हो जाती है। वहीं वहीं पर इस प्रकार के अत्याचार चालू हो जाते हैं, और आखिर कश्मीर, बांग्लादेश और पाकिस्तान की तरह हिंदू वहां से खत्म कर दिए जाते हैं।
अब फिर से हिंदुओं की घटती हुई जनसंख्या का भयावह परिणाम सामने आया है झारखंड के पलामू में। यहां पर महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया और फिर देखते ही देखते मस्जिद से भारी पथराव कर दिया गया जिससे 12 लोग लोगों के घायल होने की खबर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना पलामू के पनकी गांव में घटी है। यहां पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष में हिंदुओं के द्वारा पारंपरिक सजावटी तोरण द्वार बनाया गया था। जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय विरोध कर रहा था, और दोनों समुदायों में परस्पर तनाव चालू हो गया था। फिर तनाव इतना बड़ा की आखिर पलामू जिला दो समुदायों के बीच जंग का मैदान बन गया है। महाशिवरात्रि के तैयारियों को लेकर दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए हैं।
पता चला है की हिंदुओं का पवित्र महाशिवरात्रि त्योहार मनाने के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा बड़ी जोर शोर से तैयारी की जा रही थी। जिसके उपलक्ष्य में एक भव्य तोरण द्वार बनाया गया था। जिस का विरोध करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने उसे तोड़कर कूड़े के ढेर पर फेंक दिया। इस पर जब हिंदुओं ने विरोध किया तो एकाएक मस्जिद से पथराव चालू हो गया। जिसके बाद भारी बवाल हुआ। पलामू के पनकी गांव में भड़की हिंसा में दोनों समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई है।
आगजनी भी हुई है।मौके पे पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज करके किसी तरह से दोनों पक्ष के लोगों को शांत कर लिया, परंतु इस बीच पुलिस पर भी पथराव किया गया। जिसको देखते हुए प्रशासन ने सारे इलाके में धारा 144 लागू कर दी है। इसके बावजूद अभी तक सारे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बता दें कि यहां पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 100 से अधिक पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है।
मौके पर पिपराटांड और लेस्लीगंज के थानों की पुलिस भी बुला ली गई है। इसके साथ ही पलामू के पुलिस अधीक्षक सहित अन्य कई बड़े अधिकारी भी पलामू में डेरा डाले हुए हैं। दोनों समुदायों के बीच हुई झड़प में जहां एक और 12 नागरिक घायल हुए हैं वहीं दूसरी और कुछ पुलिस वाले भी जख्मी हुए बताए जा रहे हैं। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण परंतु काबू में है।
#WATCH | A clash erupted b/w two groups over the installation of 'Toran gate' (entry gate) in a market in Palamu's Panki today. Sec 144 imposed
— ANI (@ANI) February 15, 2023
Situation under control with the presence of teams from 3 police stations. Action to be taken against accused: SP CK Sinha #Jharkhand pic.twitter.com/8Vmam8wmQZ
इस घटना के बाद से सारे इलाके में इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई है। मस्जिद से पथराव होने के बाद सड़क पर पत्थर ही पत्थर दिखाई दिए। एक अपुष्ट खबर के अनुसार पेट्रोल बमों का भी प्रयोग किया गया है।