“lOVE JIHD got married after renunciation because his Sonu Alam was not like that, then took the dreaded step “death”
मीठे मीठे वादे किए, साथ जीने मरने की कसमें खाई फिर बहुत मार खाई और आखिर देनी पड़ गई जान।
सनातन 🚩समाचार🌎 हिंदुओं की लड़कियों को हर रोज दिख भी रहा है की लव जिहाद का परिणाम क्या होता है, फिर भी लगातार शातिरों के जाल में फंसती जा रही हैं और कभी सूटकेस में और कभी गंदे नालों में मरी हुई मिल रही हैं।
मुसलमानी बनने के बावजूद फांसी
अब एक और दहला देने वाला मामला सामने आया है बिहार के पूर्णिया से। यहाँ रहने वाले सोनू आलम के प्यार में फँसकर आरती नाम की हिंदू लड़की अपना धर्म त्याग कर मुसलमानी बन गई फिर उसने आलम से निकाह भी कर लिया परंतु आखिर तंग आकर उसने खुद को फांसी लगा ली। पूर्णिया के मोहम्मदपुर गाँव का निवासी सोनू आलम बेंगलुरु में मजदूरी करता है। उसने फेसबुक पर छत्तीसगढ़ की रहने वाले जुगनू राम की बेटी आरती को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी।
हर रोज अपनी पत्नी को मारता था
उसके बाद उन दोनों में बातचीत का सिलसिला चालू हो गया और फिर नासमझ आरती सोनू आलम के झाँसे में इस तरह फँसी की वह घर से भाग गई और हिंदू धर्म त्याग कर मुसलमानी बन गई और सोनू आलम से निकाह कर लिया। निकाह के बाद सोनू आरती को लेकर अपने गाँव चम्पानगर ओपी थाना क्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत के मोहम्मदपुर पहुंच गया। आरोप है कि शादी के बाद प्रेमी पति हर रोज अपनी पत्नी को मारने लगा। उसे प्रताड़ित करने लगा। ये मामला चम्पानगर ओपी क्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड 5 मोहम्मद पुर गांव का है।
पंचायत भी न्याय नहीं दिला पाई
पता चला है की विगत दो-ढाई माह से ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा आरती को प्रताड़ित किया जा रहा था। दो माह पहले आरती ने ससुराल से भाग कर स्थानीय मुखिया से ससुराल पक्ष द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर गुहार भी लगाई थी।लेकिन उसके ससुराल वालों पर इसका असर नहीं हुआ।पंचायत प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद भी आरती को न्याय नहीं मिला। उसका उत्पीड़न जारी रहा। छत्तीसगढ़ की रहने वाली आरती नाग शौहर आलम की मारपीट और उसके परिजनों की प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं कर पाई और गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
आरती की दुखद मौत
इस बारे में सोनू आलम की अम्मी शाहजहाँ बेगम का कहना है कि मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे घास लाने अपने खेत चली गई और करीब 7 बजे घास लेकर आई तो घर में आरती गले में फंदा लगा लटकी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर मृतका के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश ने इस बारे में बताया है की इस घटना की बारीकी से जाँच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ये भी जाँच कर रही है कि आरती ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या करके आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की गई है।