अब धर्म का और अपमान सहन नहीं। दुष्प्रचार करने वालों को सबक सिखाया जाएगा।
लुधियाना : 3 अक्टूबर (अशवनी शर्मा) सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में लगे श्री हिन्दू तख्त ने एक धर्मद्रोही फिल्मी भांड को सबक सिखाने का निर्णय लिया है। जस्सी गिल नाम के इस व्यक्ति ने एक फ़िल्म में आदी शक्ति मा भगवती जी का घोर अनादर किया है। फ़िल्म में इस भांड ने चल रहे जागरण के साथ साथ जो अश्लील दृश्य फिल्माया है उससे सारा सनातनी समाज बहुत आहत हुआ है। जिस कारण अब उसके खिलाफ इस संघर्ष का बिगुल बजा दिया गया है।
रोहित भुट्टो द्वारा भूख हड़ताल शुरू
इस धर्मद्रोही जस्सी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर श्री हिन्दू तख्त के जिला प्रधान रोहित भुट्टो द्वारा स्थानीय जगरांवा पुल पर भूख हड़ताल शुरू कर दी गयी है।
सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु श्री हिन्दू तख्त निरन्तर कार्य कर रहा है व धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालो को कड़ा सबक सिखाने के लिए वचनबद्ध है। उपरोक्त बाते श्री हिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने आज जगराओं पुल पर शहीदों की प्रतिमा के नीचे शुरू किए गए धरने पर उपस्थित धर्म प्रेमिओ को सम्बोधित करते हुए कहीं। इस दौरान घिनौनी फ़िल्म के कलाकार व गायक जस्सी गिल व उसकी सह महिला कलाकार पर धार्मिक भावनाएं आहत करने पर केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की माँग को लेकर जिला प्रधान रोहित शर्मा भुट्टो साथियो सहित भूख हड़ताल पर बैठ गए।
अपमान
इस अवसर पर बोलते हुए वरुण मेहता ने कहा कि पिछले कुछ समय से हिंदी व पंजाबी फिल्म कलाकारों व गायकों द्वारा एक षड्यन्त्र के सहलते सनातन धर्म प्रेमिओ की भावनाओ को आहत करने वाले कुकृत्य किये जा रहे हैं। और प्रशाशन द्वारा ऐसे कुकृत्यों करने वालों के विरुद्ध कोई ठोस एक्शन न लेने की वजह से ही ऐसे लोग धर्म का अपमान करने के इरादे से ही ऐसे दृश्य व गाने बनाते रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर पुलिस ने पहले ही ऐसी हरकत करने वाले लोगो पर कोई एक्शन लिया होता तो आज जस्सी गिल यह भयंकर कार्य करने की हिम्मत ना कर पाता।
5 अक्टूबर को जगराओं पुल करेगे जाम : वरुण मेहता
इस सब से सारा हिन्दू समुदाय आहत है तथा आज रोष स्वरूप प्रशाशन के इस सुस्त सिस्टम के रवैये से आहत होकर श्री हिन्दू तख्त को सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर भूख हड़ताल करने के लिए विवश होना पड़ा है। वरुण मेहता के दिशा निर्देश पर रोहित भुटटो भूख हड़ताल पर बैठे हैं व उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मंगलवार सुबह तक जस्सी गिल व उसकी सहयोगी कलाकार पर केस दर्ज न किया तो 5 अक्टूबर को जगराओं पुल जाम किया जाएगा। हमे अपने धर्म के विरुद्ध दुषप्रचार करने वालो को सबक सिखाने के लिए जो भी करना पड़ा हम करेंगे।
सेकुलर
इस बारे में रोहित भुटटो ने कहा कि वो वरुण मेहता के निर्देशों पर हिन्दू समाज की भावनाओ का सम्मान करते हुए इस भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जब तक केस दर्ज नही होता यह भूख हड़ताल जारी रहेगी। बतादें की शुद्ध रूप से इस सनातनी, पवित्र और सराहनीय अवसर पर एक व्यक्ति माइक पर घोर सेकुलर बातें भी कर रहे थे।
इस शुरू हुई भूख हड़ताल पर रावनीष मित्तल, गायक कमल बावा , गायक अशोक पटाखा, नोजवान सभा प्रधान हन्नी कैफ़ी, शिवसेना बालठाकरे प्रधान चंद्रकांत चड्ढा, महादेव वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान बिट्टू गुम्बर व अन्य कई प्रमुख संगठनों के नेता भी आंदोलन में साथ देने हेतु आये।
साथ देने आये
इस अवसर पर सर्वश्री शिवम वर्मा , रिपन धीर , नैतिक मेहता सचिन शर्मा , कुमार शम्मी , रजनीश शारदा ,बोबि , सागर वर्मा , लखबिंदर शर्मा , लाली पण्डित , राजू शर्मा , अमृत दत्त , लव शर्मा , कपिल शर्मा , मिलन कुमार , विशाल मल्होत्रा , वरुण मल्होत्रा , अभय तिवारी , रोहित चौहान , नीतीश वर्मा , वरिंदर शर्मा , सूरज वर्मा ,बलराम वर्मा राहुल , अक्षय व अन्य कई भारी संख्या में सनातनी संगठन व धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।
सनातन🚩समाचार🌎 इस प्रयास को नमन करता है🙏
Jassi Gill did a grave insult to religion, started the hunger strike, if the case is not registered, then the Hindu throne will do this work…..