“Hindus in trouble in Nuh (Mewat). Madrasa attack on women going to temple for puja, many injured.”
हिंदुस्तान में हिंदुओं पे हमले होना अब कोई नई बात नहीं रह गई है।
सनातन🚩समाचार🌎 बताने की आवश्यकता नहीं है कि हरियाणा के मेवात इलाके में पढ़ते नूंह में गत 31 जुलाई को तब हिंदुओं की ब्रजमंडल यात्रा पर हमला कर दिया गया था जब हिंदू अपनी वार्षिक यात्रा के साथ नुंह स्थित मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे। उस समय बहुत बुरी तरह से हिंदुओं को घेर घेर कर गया था, और साथ ही यह भी आरोप लगे की बहुत सारी हिंदू महिलाओं को खेतों में खींच कर ले जाया गया तथा उनके साथ दुष्कर्म करके उनकी हत्याएं कर दी गई थी।
अब फिर से उसी नूहू इलाके में तनाव पैदा हो गया है। इस बार हमले का कारण बना है हिंदू महिलाओं के द्वारा अपने रीति रिवाज के अनुसार मंदिर में कुआं पूजन के लिए जाना। पता चला है कि जब यह हिंदू महिलाएं कुआं पूजन के लिए जा रही थी तो रास्ते में पढ़ते एक मदरसे से उन पर भारी पथराव कर दिया गया, जिससे बहुत सारी महिलाएं घायल हो गईं। अपनी महिलाओं पर हुए हमले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बहुत सारे हिंदू जमा हो गए तथा दूसरी ओर से मुस्लिम समाज के लोग भी पहुंच गए।
इस बीच हिंदू महिलाओं पर मदरसे से हुए हमले की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी तो तुरंत नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने रोष व्यक्त करने वाले हिंदुओं को शांत रहने के लिए कहा। इसके साथ ही हिंदुओं अपनी महिलाओं को इलाज के लिए नूंह के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में ले गए। बता दें की 31 जुलाई को प्रजामंडल यात्रा में शामिल हिंदुओं पर हमले के बाद अब फिर से चार महीने के बाद ठीक उसी तरह की घटना सामने आई है।
#WATCH | After reports of stone-pelting in Haryana's Nuh, SP Nuh, Narendra Singh Bijarniya says, "Some females were going for 'Kuan Poojan' and there has been a complaint that stones were pelted by some children from the madrasa. People from both communities gathered here in this… pic.twitter.com/oM2XtQLq1y
— ANI (@ANI) November 16, 2023
मिली और जानकारी के अनुसार नूहू के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले रामावतार के घर में बेटा पैदा हुआ था। परम्परा के अनुसार उनके परिवार की महिलाएं बाजे के साथ कुआं पूजन के लिए पास वाले शिव मंदिर में जा रही थी। किंतु जब यह महिलाएं मदरसे के सामने से गुजर रही थी तभी लगभग 20 मजहबी उन्मादियों ने महिलाओं पर भारी पथराव कर दिया। इस घटना के बारे में नुहू पुलिस का कहना है कि कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं के एक समूह पर पथराव किया गया है, जिसमें कई महिलाओं को चोटें आई हैं।
नूह एसपी नरेंद्र बिजारणिया का कहना है कि शाम के समय कुछ महिलाएं कुआं पूजन के लिए जा रही थी। पुलिस को शिकायत मिली कि उनके ऊपर मदरसे की तरफ से पत्थर फेके गए हैं। इसके बाद दोनों समुदाय के लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझा कर अपने-अपने घरों को भेज दिया है। मदरसे के मौलाना मुफ्ती मोहम्मद जाहिद को बुलाकर पूरी जानकारी ले ली गई है तथा अब आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार बनती कार्रवाई की जाएगी। अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है तथ्यहम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।