“Hindu “FIR” hurt by obscene dance in short clothes on the song ‘Hare Rama… Hare Krishna’

लंबे समय से फिल्मों और गानों में हिंदू धर्म का अपमान किया जा रहा है जी विरोध के बावजूद भी जारी है।

सनातन 🚩समाचार🌎 हिंदू संस्कृति/धर्म का तेलुगू संगीतकार ने किया अपमान, ‘हरे रामा… हरे कृष्णा’ का जाप कर अश्लील वस्त्रों में नाची लड़कियां तो गुस्साए हिंदुओं ने करवादी FIR.

तेलुगू फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री कराटे कल्याणी ने इस मामले की शिकायत हैदराबाद के साइबर क्राइम स्टेशन में दर्ज कराई है। वहीं उन्होंने अपने बयान में कहा कि प्रसाद के गाने के बोल ‘बेहद आपत्तिजनक’ और हिंदुओं की ‘धार्मिक भावनाओं को आहत’ करने वाले हैं।

तेलंगाना में हैदराबाद पुलिस ने तेलुगू फिल्मों के संगीतकार देवी श्री प्रसाद के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसने अपने गीत ‘ओ परि’ में हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाया है।

अभिनेत्री कराटे कल्याणी ने करवाया मामला दर्ज

इस बारे में तेलुगू फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री कराटे कल्याणी ने पूरे मामले की शिकायत हैदराबाद के साइबर क्राइम स्टेशन में दर्ज कराई। उन्होंने अपने बयान में कहा कि प्रसाद के गाने के बोल ‘बेहद आपत्तिजनक’ और हिंदुओं की ‘धार्मिक भावनाओं को आहत’ करने वाले हैं।

रकीब आलम ने लिखा है आपत्तिजनक गाना

अभिनेत्री कराटे कल्याणी ने आगे कहा कि वीडियो में कम कपड़े पहनी महिलाओं को धार्मिक मंत्र वाले संगीत पर नाचते हुए दिखाया गया है। गाने के बोल में ‘बोलो राम.. राम हरे… बोलो कृष्णा… कृष्णा हरे…’ भी शामिल है। बता दें कि इस गाने के बोल रकीब आलम ने लिखे हैं। कराटे कल्याणी ने यह भी कहा कि यदि आप हिंदू धर्म को बचाना नहीं चाहते हैं तो कम-से-कम उसे अपमानित भी न करें। वहीं साथ ही कराटे कल्याणी ने इस गाने को हटाने की मांग भी की है।

मामले की कि जाएगी कानूनी जांच

हैदराबाद साइबर क्राइम ब्रांच के ACP प्रसाद का इस बारे में कहना है कि बुधवार को ललित कुमार और अभिनेत्री कराटे कल्याणी से संगीत निर्देशक देवी श्री प्रसाद के गाने ‘ओ परि’ के बारे में शिकायत दर्ज हुई थी। अब इस सारे मामले की जाँच की जाएगी, क्योंकि यह एक कानूनी मुद्दा है। बता दें कि IPC की धारा 153 (ए) और 295 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का किया अपमान

उधर आंध्र प्रदेश के भाजपा नेता महासचिव एस विष्णुवर्धन रेड्डी ने कहा कि संगीत निर्देशक DSP हिंदुओं की भावनाओं का अपमान करने और गाने में भगवान श्री राम और श्री कृष्ण का अपमान करने के लिए हिंदू समुदाय से माफी माँगे। बताने की आवश्यकता नहीं है की हिंदू देवी – देवताओं का बार-बार अपमान करना फिल्म उद्योग में कुछ लोगों की आदत बन चुकी है।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *