Hindu faith continues to wreak havoc, now egg is laid on Shivling established by Lord Shri Ramji.”

हिंदू नववर्ष से हिंदुओं को आहत करने का सिलसिला बिना किसी रुकावट के।

दुखद दृश्य

सनातन🚩समाचार🌎 ना जाने क्या बात है कि जब से हिंदुओं का नया वर्ष आरंभ हुआ है तब से लेकर आज तक लगातार हिंदू आस्थाओं पर प्रहार जारी हैं, जो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। नव वर्ष की शोभायात्रा और श्री हनुमान जयंती की शोभायात्राओं पर पथराव, राजस्थान में श्री राम दरबार वाला गेट तोड़ दिया गया, जगह जगह से घबराए हिंदू भाग रहे हैं। उसके बाद ज्ञानवापी के विवादित परिसर पर हिंदुओं को न्यूज़ चैनलों में डिबेट पर बैठकर लगातार विधर्मी खून के आंसू रुला रहे हैं। अभी यह मामला तो चल ही रहा था कि इस बीच नूपुर शर्मा के नाम पर हिंदुओं की आस्था पर प्रहार किए जा रहे हैं। हिंदुओं की पिटाई तो की ही जा रही है साथ ही हिंदुओं के मंदिर भी तोड़े जा रहे हैं।

यह अपमान कोटेश्वर मंदिर में किया गया है

इसी कड़ी में अब स्नातनियों को फिर से रुला देने वाला एक और मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से। जी हां यह वही प्रयागराज है जहां पर पिछले शुक्रवार को नमाज के बाद मजहबी ने नारे लगाने वालों ने भयंकर तांडव किया था। अब प्रयागराज के एक मंदिर में शिवलिंग पर अंडा रखा गया है, जिसकी फोटो बहुत वायरल हुई है। इस अनर्थ की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों में दुख एवं आक्रोश फैल गया। पता चला है कि यह कुकर्म 10 जून 2022 शुक्रवार को किया गया है। बता दें कि धर्म का यह अपमान कोटेश्वर मंदिर में किया गया है। यह वही मंदिर है जिसे भगवान श्री राम जी ने स्थापित किया था। इस पवित्र स्थान के प्रति हिंदुओं में बहुत श्रद्धा है।

शिवलिंग पर अंडा

यह स्थान प्रयागराज के शिवकुटी इलाके में है जिसमे यह शिवलिंग मंदिर में 5 फीट ऊंची लोहे की जाली के अंदर स्थापित है, परंतु किसे विधर्मी ने इस जाली को फांद के अंदर जाकर शिवलिंग पर अंडा रख कर उसकी फोटो खींच ली जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची परंतु तब तक स्थानीय लोगों ने शिवलिंग पर से अंडा उठाकर बाहर फेंक दिया था।

इस बारे में क्षेत्र के पार्षद कमलेश जी ने बताया है कि इस मंदिर की स्थापना भगवान श्री राम जी ने की थी। इस घटना के बारे में मंदिर प्रबंधक कमेटी के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी गई है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ आरोपी को पकड़ने के लिए कई तरह से छानबीन करने में लगी हुई है। इस बारे में एस एच ओ शिवकुटी मनीष तिवारी ने कहा है कि इस घटना के आरोपी को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।

बताने की आवश्यकता नहीं है कि हिंदुओं के पवित्र नगरी इसी प्रयागराज में गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसक हुए नमाजियों ने बहुत भारी पथराव किया था उस दंगे के आरोप में पुलिस ने 68 दंगाइयों को अभी तक पकड़ा है जिनमें चार नाबालिग हैं।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *