👆 बटन टच करके खबर शेयर करें👆
“Got mad in love, got married, now he says become a Christian, I am a Dalit, he beats me a lot,”
हर कोई हिंदू को अपने मत मजहब में खींचना चाहता है पर हिंदू मस्त हैं खाने नाचने और भोगने में।
सनातन🚩समाचार🌎 ये प्रमाणित हो चुका है की हर कोई हिंदुओं को उनके धर्म से तोड़ कर अपने मत या मजहब में शामिल करनेवके लिए व्याकुल रहता है। अब उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक हिंदू महिला को ईसाई बनाने के प्रयास का मामला सामने आया है। यहाँ रहने वाली एक दलित लड़की ने पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया है की उसे जबरदस्ती करके ईसाई बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
शिकायत में पीड़िता ने निखिल कुरील नाम एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए बताया है की पहले उसने बहला-फुसला कर मुझ से शादी कर ली और अब वह मुझे अपना हिंदू धर्म त्याग कर मुझ पर ईसाई बनने का दबाव बना रहा है। ईसाई न बनने पर लड़की की पिटाई भी की गई है। पता चला है की पीड़िता और आरोपि दोनो पड़ोसी हैं। मिली अधिक जानकारी के अनुसार ये घटना कानपुर नगर के थाना क्षेत्र पनकी की है।
यहाँ एक दलित पीड़िता अपनी माँ के साथ DCP कार्यालय पहुँची। उन्होंने शिकायत देते हुए बताया कि 2 साल से ईसाई मत का निखिल कुरील पीड़िता के पड़ोस में रह रहा था। आते-जाते उसका लड़कि से परिचय हुआ और बातचीत होने लगी। यही बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।और फिर अलग-अगल मत होने के बावजूद दोनों ने अप्रैल 2024 में शादी कर ली। लड़की के अनुसार शादी के बाद उनका पति उसे लखनऊ ले गया जहां निखिल के अन्य पारिवारिक सदस्य रहते हैं।
आरोप है कि यहाँ पीड़िता को उसके ससुराल वालों ने अपनाने से इनकार कर दिया। पीड़िता को अपनाने के लिए उसके सामने ईसाई बनने की शर्त रखी गई। जब लड़की ने धर्म-परिवर्तन के लिए मना कर दिया तो उसकी ससुराल वालों उसकी पिटाई की और उसे वापिस भेज दिया। अपनी शिकायत मे पीड़िता ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
वहीं दूसरी ओर आरोपी निखिल के परिवार ने खुद को ही पीड़ित बताया है और कहा है की शिकायत करने वाली लड़की ही उन्हें प्रताड़ित करती है, उन्होंने कहा कि उनको आए दिन फँसा देने की धमकियाँ दी जा रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने अपना दलित प्रमाण पत्र भी दिखाया है।
इस सारे मामले में पनकी की ACP श्वेता कुमारी ने बताया कि 18 जून 2024 को पीड़िता और आरोपि आपसी विवाद ले कर पुलिस के पास पहुंचे थे। तब पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने अपना विवाद खत्म कर लिया था। और आगे से साथ रहने के लिए सहमत हुए थे। पुलिस का ये भी कहना है कि पहले दी गई शिकायत में पीड़िता ने इस प्रकार के गंभीर आरोप नहीं लगाए थे। इसके साथ ही ACP पनकी ने कहा है कि पीड़िता द्वारा दी गई नई शिकायत पर अब जाँच करवाई जा रही है। जाँच के बाद जो भी तथ्य सामने आएँगे उन पर नियमानुसार कार्रवाई की आएगी।
👇 हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए👇