“Chaos in school prayers, teachers who did not stand for the national anthem did this in anger over the slogan of Jai Hind.”
उन्मादी सोच अब शिक्षा में मंदिरों में भी घुस कर कहर बरपाने लगी है।
सनातन🚩समाचार🌎 उत्तर प्रदेश के देवरिया का एक स्कूल उस समय जंग का मैदान बन गया जिस समय स्कूल में बच्चों को सुबह की प्रार्थना करवाई जा रही थी। उसी समय दैनिक प्रार्थना में जय हिंद का घोष किए जाने से गुस्साए तीन अध्यापकों ने प्रार्थना करवाने वाले अध्यापक पर हमला करके उसे बुरी तरह से पीट दिया। सुबह की प्रार्थना में जब स्कूल के सभी बच्चे वहां पर उपस्थित थे तब इस हो रही मारपीट को देखकर बच्चे बेहद डर गए और इधर-उधर भागने लगे।
यह घटना घटी है लार विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय में। यह विद्यालय थहरहा में स्थित है। यहां पर 23 दिसंबर 2023 को सुबह की प्रार्थना सभा में प्रार्थना करवाने वाले अध्यापक के द्वारा जय हिंद बोलने पर यह सारा बवाल मचा है। पता चला है कि जब जय हिंद का विरोध करने वाले तीन अध्यापक एक जय हिंद वाले अध्यापक को पीट रहे थे उस समय वहां पर मौजूद छात्र-छात्राएं घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे जिससे एक छात्र घायल होने की सूचना मिली है।
प्राप्त हुई और जानकारी के अनुसार इस स्कूल में 218 विद्यार्थी पढ़ते हैं तथा इस स्कूल के अध्यापकों की संख्या 9 है। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी छात्रों के अनुसार अरुण कुमार सिंह नाम के अध्यापक हर रोज छात्रों को प्रार्थना और PT इत्यादि करवाते हैं, तथा स्कूल के तीन अध्यापक हमेशा जय हिंद और भारत माता की जय का विरोध करते रहते हैं। विद्यार्थियों के अनुसार यह तीनो अध्यापक राष्ट्रगान के समय खड़े भी नहीं होते हैं।
विद्यार्थियों के अनुसार उनके तीन अध्यापक प्रार्थना सभा में जय हिंद बोलने का हमेशा विरोध करते रहते हैं। घटना के दिन भी जब उनके शिक्षक अरुण कुमार सिंह ने प्रार्थना सभा के बाद जब जय हिंद का नारा लगाया तब इन तीनों अध्यापकों को बहुत गुस्सा आया। इसके बाद वह गालियां देते हुए अरुण सिंह नाम के अध्यापक पर टूट पड़े, और उनकी जमकर पिटाई कर दी। बच्चों ने यह भी बताया है की इस सारी घटना के दौरान स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने हमला करने वालों को नहीं रोका और वे चुपचाप खड़े रहे।